साल जाते-जाते LIC हाउसिंग फाइनेंस ने दिया बड़ा झटका, होम लोन की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, चेक करें नए रेट्स
Home Loan Interest Rate: LIC HFL ने एलआईसी हाउसिंग प्राइम लेंडिंग रेट (LHPLR) में 35 बेसिस प्वाइंट्स या 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की है. नई दरें 26 दिसंबर 2022 से प्रभावी हो गई है.
Home Loan Interest Rate: साल जाते-जाते एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC Housing Finance) ने घर खरीदारों को बड़ा झटका दिया है. LIC HFL ने एलआईसी हाउसिंग प्राइम लेंडिंग रेट (LHPLR) में 35 बेसिस प्वाइंट्स या 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की है. नई दरें 26 दिसंबर 2022 से प्रभावी हो गई है. LHPLR वह बेंचमार्क रेट है जिससे एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के लोन से ब्याज दर जुड़ी हुई है. होम लोन पर नई ब्याज दरें अब 8.65% से शुरू होंगी.
होम लोन की नई दरें
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, LIC हाउसिंग की संशोधित प्राइम लेंडिंग रेट (LHPLR) 16.80% है. वेबसाइट के अनुसार, 800 या उससे अधिक क्रेडिट स्कोर वाले सैलरीड और प्रोफेशनल बॉरोअर्स के लिए 15 करोड़ रुपये तक होम लोन की ब्याज दरें 8.65% से शुरू होगी, जबकि नॉन-सैलडीर के लिए ब्याज दर 8.75 फीसदी रहेगी.
ये भी पढ़ें- नौकरी छोड़ खेती में आजमाया हाथ, 2 हजार रुपये लगाकर कमाया ₹1.30 लाख का मुनाफा
SBI ने ग्राहकों को दिया नए साल का तोहफा, बेधड़क लोन के लिए करें अप्लाई, बैंक आपसे नहीं लेगा ये चार्ज
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें