सरकारी कंपनी हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper) ने केंद्र सरकार को जबरदस्त मुनाफा दिया है. FY22 में मिनिरत्न कंपनी ने बुधवार को डिविडेंड के तौर पर सरकार को 74.20 करोड़ रुपए दिए. यह कंपनी के 2021-22 में कुल मुनाफे का 30.01 फीसदी है. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने निवेशकों के लिए 23.20 फीसदी का डिविडेंड देने का ऐलान किया. बता दें कि खनन मंत्रालय के तहत आने वाली कंपनी मिनिरत्न कैटेगरी-1 PSU में आती है. 

सबसे ज्यादा प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खनन मंत्रालय के मुताबिक HIND COPPER ने शेयरहोल्डर्स को कुल 112.17 करोड़ रुपए का डिविडेंड दिया. कंपनी ने इस बार अबतक सबसे ज्यादा प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने FY22 में अपना सबसे अधिक 1812 करोड़ रुपए का कारोबार किया. पिछले साल यह आंकड़ा 1,760.84 करोड़ रुपए का था.  FY22 में कंपनी का कर पूर्व मुनाफा 381.76 करोड़ रुपए रहा. 

उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर फोकस

कंपनी इस समय अयस्क उत्पादन की क्षमता बढ़ाने पर काम कर रही है. इसके जरिए सालाना क्षमता 1.22 लाख टन करने की योजना है. हिंदुस्तान कॉपर ने 2028-29 तक तांबा अयस्क उत्पादन बढ़ाकर 1.22 करोड़ टन करने का लक्ष्य रखा है. इससे पहले FY22 में तांबा अयस्क उत्पादन 35.7  लाख टन था.  इसके लिए कंपनी ने बंद पड़ी खदानों को फिर से खोलने, सिंहभूम कॉपर बेल्ट ऑफ इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स में नई भूमिगत खदान के विकास के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

शेयर का प्रदर्शन निराशाजनक

2022 में हिंदुस्तान कॉपर का शेयर 17 फीसदी तक निगेटिव रिटर्न दिया है. जबकि पिछले एक साल में शेयर 20 फीसदी से ज्यादा फिसल चुका है. हालांकि, महीनेभर से शेयर दायरे में कारोबार कर रहा है.