Raids in Adani Group: हिमाचल प्रदेश में चल रहे सीमेंट विवाद के बीच अदानी ग्रुप के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर बुधवार को स्टेट एक्साइज एंड टेक्सेशन डिपार्टमेंट ने छापेमारी की है. इन टीमों ने हिमाचल में अदानी विल्मर ग्रुप के स्टोरों पर कार्रवाई की है. एक्साइज महकमे के साउथ एन्फोर्समेंट जोन की टीम बुधवार देर शाम को परवाणू में अदानी के स्टोर पर पहुंची जहां, अदानी ग्रुप के रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है.

सात कंपनियां कर रही हैं काम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जॉइंट कमिशनर इनफोर्समेंट साउथ जोन परवाणू जीडी ठाकुर ने कहा, 'हम अदानी विल्मर के बिजनेस मॉडल का अध्ययन कर रहे हैं. हमें वहां पर पता चला कि उनका ऑफिस, ट्रांसपोर्टेशन आदि किराए पर लिए हैं। हम सभी रेंट एग्रीमेंट की जांच कर रहे हैं.  हमें कोई भी कैश लायबिलिटी नहीं मिली जबकि, इस बिजनेस में 10 से 15 फीसदी तक कैश लायबिलिटी होना जरूरी है. हमने सामान के स्टॉक्स को चेक किया है ताकि पता चले कि किन पर जीएसटी रिफंड क्लेम किया गया है. हिमाचल प्रदेश में अदानी समूह की कुल सात कंपनियां काम कर रही हैं. ये कंपनियां राज्य में फलों के स्टोरेज के लिए कोल्ड स्टोरेज चेन सुविधाएं देती हैं। इसके अलावा ये किराने के सामान की सप्लाई में भी बड़ा हिस्सा रखती है. प्रदेश में सिविल स्पलाई और पुलिस विभाग में सामान की सप्लाई अदानी ग्रुप के जरिए होती है.

 

MSCI करेगा रिव्यू 

अदानी ग्रुप के शेयर में उतार-चढ़ाव को देखते हुए MSCI ग्रुप के फ्री फ्लोट की समीक्षा करेगा. MSCI ने कहा है कि अदानी की समीक्षा उसकी रेगुनर फरवरी की समीक्षा के रूप में की जाएगी। दरअसल अनिश्चितताओं के कारण MSCI ग्रुप ने फ्री फ्लोट की समीक्षा का निर्णय लिया है। MSCI के मुताबिक जैसे-जैसे फ्री फ्लोट कम होगा, वैसे-वैसे आने वाले दिनों में रिव्यू में कुछ नाम को इंडेक्स से हटाया भा जा सकता है।  गौरतलब है कि जनवरी 2023 में अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद बॉन्ड और इक्विटी मार्केट में अदानी ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली हुई है. इससे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बुधवार आठ फरवरी को अदानी ग्रुप के शेयर में पांच फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी. मार्केट बंद होने तक यह स्टॉक पांच फीसदी की गिरावट के साथ 1391 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, आज अदानी ग्रुप के टोटल गैस का रिजल्ट जारी होगा.