HFCL को BSNL से मिला ₹1127 करोड़ का ऑर्डर, ऑलटाइम हाई पर स्टॉक, 6 महीने में 25% से ज्यादा रिटर्न
HFCL Share Price: एचएफसीएल लिमिटेड (HFCL) का शेयर साल 2024 के पहले दिन 4 फीसदी बढ़कर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 88.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
HFCL Share Price: एचएफसीएल लिमिटेड (HFCL) का शेयर साल 2024 के पहले दिन 4 फीसदी बढ़कर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 88.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. एचएफसीएल लिमिटेड (HFCL) को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से 1,127 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. ऑर्डर मिलने की खबर से कारोबार के दौरान शेयर में जोरदार तेजी आई. 6 महीने में शेयर 25 फीसदी से अधिक चढ़ा है.
1127 करोड़ रुपये का मिला ठेका
HFCL को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से 1,127 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. इस ठेके के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी के ऑल इंडिया नेटवर्क के ऑप्टिकल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क (OTN) के इंफ्रास्ट्रक्चर को बदलने का काम किया जाएगा. एचएफसीएल (HFCL) के मुताबिक, उसे बीएसएनएल (BSNL) के ऑप्टिकल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को बदलने के लिए 1,127 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. जटिल प्रणालियों को एकीकृत करने में अपनी अद्वितीय विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए एचएफसीएल ने अत्याधुनिक ऑप्टिकल प्रौद्योगिकी को तैनात करने के लिए नोकिया नेटवर्क के साथ रणनीतिक साझेदारी की है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल सरकार ने किसानों को दिया नए साल का तोहफा, सेब उत्पादकों को होगा फायदा ही फायदा
यह साझेदारी अत्याधुनिक समाधान प्रदान करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है. यह प्रौद्योगिक उत्कृष्टता नेटवर्क के मापदंडों को नए सिरे से परिभाषित करती है.
6 महीने में 25% से ज्यादा रिटर्न
एचएफसीएल (HFCL Share Price) के शेयर का रिटर्न बेहतर रहा है. 1 महीने में शेयर का रिटर्न 28 फीसदी, 6 महीने में 25.27 फीसदी और 1 साल में 13.10 फीसदी रहा. हालांकि एक वर्ष में शेयर का रिटर्न निगेटिव रहा.
ये भी पढ़ें- नए साल में इन फलों की करें खेती, सरकार दे रही भारी सब्सिडी