Hero MotorCorp बढ़ाएगी इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस, जल्द लॉन्च करेगी नए और अफोर्डेबल प्रोडेक्ट
Hero MotoCorp New Plans: कंपनी के नए CEO निरंजन गुप्ता ने हीरो मोटोकॉर्प को लेकर 3 नए प्लान बताए हैं और बताया है कि कैसे कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल रेंज में फोकस करने वाली है.
Hero MotoCorp New Plans: हीरो मोटोकॉर्प बहुत जल्द अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर रेंज को बढ़ाने वाली है. इसी के साथ कंपनी अपने मौजूदा सेल्स इंफ्रास्ट्रक्चर को भी और बढ़िया करने वाली है. बता दें कि फ्यूचर ग्रोथ के लिए प्रीमियम प्ले के तौर पर कंपनी को काम करना है. कंपनी के सीईओ के तौर पर हाल ही में नियुक्त हुए निंरजन गुप्ता ने कंपनी के 3 नए प्लान बताए हैं. कंपनी के नए CEO निरंजन गुप्ता ने हीरो मोटोकॉर्प को लेकर 3 नए प्लान बताए हैं और बताया है कि कैसे कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल रेंज में फोकस करने वाली है. उन्होंने बताया कि कंपनी के 3 नए प्लान हैं, इसमें पहला है- प्रीमियम सेगमेंट में प्रेजेंस बढ़ाना, कम्यूटर सेगमेंट को बढ़ाना और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में लीडरशिप बनाना.
स्पीड पर खासा जोर
उन्होंने आगे कहा कि इन तीनों प्लान को पूरा करने के लिए स्पीड पर खासा ध्यान रहेगा. बता दें कि निरंजन गुप्ता इससे पहले CFO यानी कि चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के तौर पर काम करते थे. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्पेस में कंपनी नए एंट्री लेवल मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है. ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को जोड़ने के लिए एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर लाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: जून-जुलाई में बाजार में धूम मचाने आ रही हैं ये प्रीमियम बाइक्स, खरीदने से पहले एक बार चेक कर लें लिस्ट
ज्यादा प्रोडेक्ट रेंज पर कंपनी का फोकस
मार्च खत्म होने से पहले, हम 100 शहरों में अपना विस्तार कर लेंगे और उसके बाद अगली तिमाहियों में कंपनी अपनी पहुंच बढ़ाएगी. Vida V1 रेंज के साथ कंपनी टॉप एंड पर खड़ी है. ब्रांड को स्थापित करने के बाद अब प्रोडेक्ट रेंज को स्थापित करने की जरूरत है.
फेम-2 सब्सिडी घटने से होगी कंसोलिडेशन
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) स्टार्टअप में काफी भीड़ हो गई है और फेम-2 सब्सिडी घटाने के बाद सेगमेंट में हल्का सा कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है. उन्होंने आगे कहा कि हमें लगता है कि आगे कंसोलिडेशन होगा और जब ये होगा तो उस समय कुछ प्लेयर्स बाजार से बाहर हो जाएंगे.
संभावित कंसोलिडेशन के बीच कंपनी को सहारा मिलेगा और कंपनी अपने अलग-अलग टाईअप्स और प्रोडेक्ट रेंज प्लान पर फोकस करेगी. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्पेस में लीडरशिप टारगेट करने के अलावा कंपनी का प्लान प्रीमियम सेगमेंट (160-450 CC) सेगमेंट में भी प्रोडेक्ट रेंज को उतारना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें