HDFC Ltd: होम लोन देने वाली कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड 5500 करोड़ रुपए की राशि जुटाने वाली है. कंपनी बॉन्ड इश्यू करके 5500 करोड़ रुपए का राशि जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है. कंपनी निजी आवंटन के आधार पर बॉन्ड जारी कर रही है और इस बॉन्ड जारी करने की प्रक्रिया के जरिए 5,500 करोड़ रुपए तक की राशि जुटाने वाली है. 

शेयर बाजार को दी सूचना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि गैर-परिवर्तनीय प्रतिभूति (एनसीडी) वाले बॉन्ड का बुनियादी आकार 4,000 करोड़ रुपए होगा और 1,500 करोड़ रुपये तक की अधिक खरीद का विकल्प भी रहेगा. बॉन्ड निर्गम 17 नवंबर को खुलेगा और उसी दिन बंद भी हो जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बॉन्ड के जरिए जुटाई गई रकम का क्या करेगी कंपनी 

एचडीएफसी लिमिटेड ने अपनी फाइलिंग में बताया किइस बॉन्ड निर्गम का उद्देश्य कंपनी के लिए लॉन्ग टर्म संसाधनों को जुटाना है. इस राशि का इस्तेमाल आवासीय वित्त कारोबार की वित्त जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. 

जल्द HDFC Bank के साथ होगा मर्जर

बता दें कि हाउसिंग डेवलेपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) का इसकी सब्सिडियरी कंपनी HDFC Bank के साथ जल्द मर्जर होने वाला है. हालांकि इसके लिए बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है. इस कंपनी की ओर से जारी होने वाले बॉन्ड का टेन्योर 3 साल तक रहेगा.