HDFC Mutual Fund दो साल के अंतराल के बाद देश की सबसे बड़ी संपत्ति प्रबंधन कंपनी (AMC) बन गई है. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड (एमएफ) को पीछे छोड़ दिया है. एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर अंत तक एचडीएफसी म्‍युचुअल फंड के प्रबंधन के तहत 3.35 लाख करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां थीं. वहीं आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों (एयूएम) का आंकड़ा 3.08 लाख करोड़ रुपये था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एचडीएफसी एमएफ के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां अक्टूबर से दिसंबर की अवधि के दौरान इससे पिछली तिमाही की तुलना में 9 प्रतिशत बढ़ीं. वहीं इस दौरान आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ का एयूएम 0.6 प्रतिशत कम हुआ. एचडीएफसी म्‍युचुअल फंड अक्टूबर, 2011 से सबसे बड़ी संपत्ति प्रबंधक रही है. मार्च, 2016 में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ उसको पछाड़कर शीर्ष स्थान पर पहुंच गई थी.

एसबीआई एमएफ 2.64 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े के साथ तीसरे, आदित्य बिड़ला (2.42 लाख करोड़ रुपये) के साथ चौथे और रिलायंस म्‍युचुअल फंड 2.36 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े के साथ पांचवें स्थान पर है. AMFI के मुताबिक दिसंबर तिमाही अंत तक देश के म्यूचुअल फंड उद्योग के प्रबंधन के तहत कुल 23.61 लाख करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां थीं.