HDFC Life ने एक्साइड लाइफ का अधिग्रहण किया पूरा, कंपनी ने किया इतनी राशि का कैश पेमेंट
hdfc life exide life insurance acquisition: हाल ही में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life Insurance) को इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस में 100% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी थी.
hdfc life exide life insurance acquisition: प्राइवेट सेक्टर की कंपनी एचडीएफ़सी लाइफ इंश्योरेंस ने एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, यह अधिग्रहण बैंक को दक्षिण भारत के बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद करेगा. एचडीएफ़सी लाइफ ने 685 रुपये के इश्यू प्राइस पर 8.7 करोड़ से ज्यादा शेयर जारी किया. साथ ही 726 करोड़ रुपये के कैश पेमेंट (नकद भुगतान) के बाद मूल कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज से एक्साइड लाइफ में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी. इस प्रकार, यह सौदा कुल 6,687 करोड़ रुपये का है.
समझौता पूरा हो गया है
खबर के मुताबिक, इसी के साथ एक्साइड इंडस्ट्रीज की अब एचडीएफसी लाइफ में 4.1 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है. एचडीएफसी लाइफ ने कहा कि सभी प्रासंगिक नियामकों की मंजूरी हासिल करने के बाद यह समझौता पूरा हो गया है. वह जल्द ही एक्साइड लाइफ के विलय को लेकर पहल करेगी.
IRDAI ने हाल में दी थी मंजूरी
हाल ही में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life Insurance) को इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस में 100% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी थी. इससे पहले सीसीआई ने भी एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) की इस डील को लेकर अपनी मंजूरी दे दी थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ग्रुप इंश्योरेंस और यूनिट लिंक्ड बीमा उत्पाद पेश करती है एचडीएफसी लाइफ
एचडीएफसी लाइफ व्यक्तिगत और ग्रुप इंश्योरेंस सर्विस उपलब्ध कराती है. साथ ही यूनिट लिंक्ड बीमा उत्पाद भी पेश करती है. एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने यह घोषणा की थी कि वह एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस की सौ प्रतिशत कैपिटल का अधिग्रहण करेगी. अब एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस (Exide Life Insurance) कंपनी का एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में विलय हो जाएगा.