HDFC Bank Q4 Results: प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. इस तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 12047 करोड़ रुपए रहा. यह बाजार के अनुमान से कमजोर रहा है. हालांकि, सालाना आधार पर इसमें 19.8 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में बैंक को 10055 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था. नेट इंटरेस्ट इनकम में 23.7 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 18872 करोड़ रुपए से बढ़कर 23352 करोड़ रुपए रही.

ग्रॉस एनपीए में आई गिरावट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अदर इनकम में सालाना आधार पर 14.3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 8731 करोड़ रुपए रही. ग्रॉस एनपीए में तिमाही आधार पर 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 18019 करोड़ रुपए का रहा. नेट एनपीए में 13.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 4368 करोड़ रुपए का रहा.  ग्रॉस एनपीए 11 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 1.12 फीसदी रहा. नेट एनपीए 6 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 0.27 फीसदी रहा.

असेट क्वॉलिटी में आया सुधार

बैंक की असेट क्वॉलिटी में सुधार आया है. प्रोविजन तिमाही आधार पर 2806.4 करोड़ रुपए से घटकर 2685.4 करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर यह 3312.4 करोड़ रुपए से घटा है. बैंक ने प्रति शेयर 19 रुपए के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. 

 

FY2023 में नेट प्रॉफिट 45997 करोड़ रुपए

वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक का नेट प्रॉफिट 45997 करोड़ रुपए रहा. FY2022 में यह 38052 करोड़ रुपए रहा था. कंसोलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट 20.60 फीसदी उछाल के साथ 12595 करोड़ रुपए रहा.