HDFC Bank Q2 Result: दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा करीब 50% बढ़ा, पहुंचा 16,811 करोड़ रुपये के पार
निजी क्षेत्र के दिग्गज HDFC Bank ने अपने तिमाही नतीजे (HDFC Bank Q2 Result) जारी कर दिए हैं. इस वित्त वर्ष (Q2FY24) की दूसरी यानी जुलाई-सितंबर तिमाही में HDFC Bank को 15,976.11 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.
![HDFC Bank Q2 Result: दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा करीब 50% बढ़ा, पहुंचा 16,811 करोड़ रुपये के पार](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2023/10/16/157225-hdfc-bank1.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
निजी क्षेत्र के दिग्गज HDFC Bank ने अपने तिमाही नतीजे (HDFC Bank Q2 Result) जारी कर दिए हैं. इस वित्त वर्ष (Q2FY24) की दूसरी यानी जुलाई-सितंबर तिमाही में HDFC Bank को 16,811.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. अगर पिछले साल की इसी तिमाही से तुलना करें तो यह करीब 51.1 फीसदी अधिक है.
बैंक का कंसोलिडेटेड नेट रेवेन्यू लगभग 114.8 फीसदी बढ़कर 66,317 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट रेवेन्यू 30,871 करोड़ रुपये था. बैंक का नेट रेवेन्यू 33.1 फीसदी बढ़कर 38,093 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछले साल इसी तिमाही में यह 28,617 करोड़ रुपये था.
दूसरी तिमाही में कमाई प्रति शेयर 22.2 रुपये रही और बुक वैल्यू प्रति शेयर 552.5 रुपये प्रति शेयर रही. बैंक की ब्याज से होने वाली कमाई में साल दर साल के आधार पर 30.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. इसी के साथ बैंक की ब्याज से होने वाली कमाई 27,385 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. पिछले साल यह आंकड़ा 21,021 करोड़ रुपये था.
आज कैसा रहा कंपनी के शेयर का हाल?
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
आज यानी 16 अक्टूबर को सुबह एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब 4 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 1531.50 रुपये के लेवल पर खुला. दिन में कारोबार के दौरान शेयर की गिरावट थोड़ी और बढ़ी और 6.15 रुपये की गिरावट के साथ शेयर बंद हो गया. दिन में कारोबार के दौरान एचडीएफसी बैंक ने 1520.50 रुपये का न्यूनतम स्तर और 1534.45 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ.
04:58 PM IST