HCL Tech Q4 Results, Dividend: दिग्गज टेक और आईटी कंपनी HCL टेक ने FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसी के साथ कंपनी ने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड की सौगात दी है.  HCL टेक ने 900 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. वहीं, चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफा में गिरावट दर्ज हुई है. साथ ही ये अनुमान से भी कम रहा है. हालांकि कंपनी को आय के मोर्चे में राहत मिली है और इसमें बढ़ोत्तरी हुई है. हालांकि, कंसो आय भी अनुमानों से कम रही है.     

HCL Tech Q4 Results, Dividend: 18 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HCL टेक ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने दो रुपए प्रति शेयर पर 18 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड (HCL Tech Interim Dividend) की ऐलान किया है. इसके लिए सात मई 2024 की रिकॉर्ड डेट (HCL Tech Record Date) तय की गई है. इस अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 15 मई 2024 से किया जाएगा.  वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंसो मुनाफा तिमाही आधार पर 4350 करोड़ रुपए से घटकर 3986 करोड़ रुपए (4220 करोड़ रुपए का अनुमान) हो गया है.     

HCL Tech Q4 Results: कंसो आय में आया उछाल, चौथी तिमाही में घटा कारोबारी मुनाफा  

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी का कंसो आय तिमाही आधार पर 28,446 करोड़ रुपए से बढ़कर 28,499 करोड़ रुपए (28650 करोड़ रुपए का अनुमान) हो गई है. इसके अलावा HCL टेक के कामकाजी मुनाफा में भी तिमाही आधार पर गिरावट दर्ज हुई है. कंपनी का EBIT 5644 करोड़ रुपए से घटकर 5024 करोड़ रुपए हो गया है. QoQ आधार पर मार्जिन 19.8 फीसदी से गिरकर 17.6 फीसदी हो गया है. FY25 में CC रेवेन्यू ग्रोथ तीन से पांच फीसदी संभव है.

HCL Tech Q4 Results, Dividend: दो फीसदी तक टूटा कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 37.88 फीसदी रिटर्न

शुक्रवार को बाजार में गिरावट के बीच HCL टेक का शेयर BSE में 2.08 फीसदी टूटकर 1472.30 रुपए पर बंद हुआ है. वहीं, NSE पर ये शेयर 1.81 फीसदी गिरावट के साथ 1,477 रुपए पर बंद हुआ. HCL टेक का 52 वीक हाई 1,697 रुपए है. वहीं, 52 वीक लो 1,048 रुपए है. कंपनी के शेयर ने पिछले छह महीने में 16.42 फीसदी और एक साल में 37.88 फीसदी रिटर्न दिया है. HCL टेक का मार्केट कैप  चार लाख करोड़ रुपए है.