सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) का एकीकृत शुद्ध लाभ (Consolidated Net Profit) दिसंबर 2019 को खत्‍म क्‍वार्टर में 13 प्रतिशत बढ़कर 2,994 करोड़ रुपये रहा. HCL टेक्नोलॉजीज के मुताबिक कंपनी को एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में 2,605 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की ऑपरेशनल इनकम चालू कारोबारी साल की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 15.5 प्रतिशत बढ़कर 18,135 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 15,699 करोड़ रुपये थी. 

HCL टेक ने 2019-20 के लिये स्थिर विनिमय दर के हिसाब से आय में बढ़ोतरी के वार्षिक अनुमान को संशोधित कर 16.5-17 प्रतिशत कर दिया है. पहले उसने इसे 15-17 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था. 

एचसीएल टेक्नोलॉजीज के निदेशक मंडल ने 2 रुपये प्रति शेयर लाभांश देने की घोषणा की. कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ सी विजय कुमार ने कहा कि हमारा प्रदर्शन लगातार बेहतर रहा है और स्थिर मुद्रा के रूप में हमारी आय 16.4 प्रतिशत बढ़ी है. 

उन्होंने कहा कि शुरू होने के दो तिमाहियों के भीतर HCL साफ्टवेयर ने 4,600 ग्राहक हो गए हैं. डॉलर में कंपनी का शुद्ध लाभ दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में 17.2 प्रतिशत बढ़कर 42.65 करोड़ डॉलर रहा. वहीं आय 15.5 प्रतिशत बढ़कर 2.5 अरब डॉलर रही.

कंपनी ने इस तिमाही में 11,502 लोगों को नौकरी दी और इसके साथ उसके कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 1,49,173 हो गयी है. पिछले 12 महीने के आधार कंपनी से नौकरी छोड़कर जाने वालों की दर 16.8 प्रतिशत रही.