HCL Q1 Results: एचसीएल टेक्नोलॉजी ने फाइनेंशियल ईयर 2023-2024 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 3534 करोड़ रुपए रहा. तिमाही आधार पर रिजल्ट की बात करें तो प्रॉफिट 11.3 फीसदी गिरकर 3983 करोड़ रुपए से फिसलकर 3534 करोड़ रुपए रहा. 

रेवेन्यू में आई गिरावट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेवेन्यू 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 26296 करोड़ रुपए रहा. EBIT 8.2 फीसदी की गिरावट के साथ 4438 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन में 130 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट दर्ज की गई. यह 18.2 फीसदी से घटकर 16.9 फीसदी पर आ गया.

कब मिलेगा डिविडेंड का पैसा?

कंपनी ने 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर प्रति शेयर 500 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया है. मतलब शेयर होल्डर्स को हर शेयर पर 10 रुपए का डिविडेंड मिलेगा. 20 जुलाई को रिकॉर्ड डेट निश्चित किया गया है, जबकि 1 अगस्त को पेमेंट डेट रखा गया है.

एट्रिशन रेट घटा

पहली तिमाही में कंपनी ने 1.56 बिलियन डॉलर का डील लिया, जबकि मार्च तिमाही में यह 2.07 बिलियन डॉलर रहा था. एट्रिशन रेट तिमाही आधार पर 19.5 फीसदी से घटकर 16.3 फीसदी रहा. यूरोपियन सीसी रेवेन्यू में 2.4 फीसदी और बाकी दुनिया के रेवेन्यू में 6.2 फीसदी की कमी दर्ज की गई.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें