HCC Share Price: वीकेंड में सिविल कंस्ट्रक्श सेक्टर की कंपनी हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) ने बड़ी जानकारी दी है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी पैनल ने राइट इश्यू के जरिए 350 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. कंस्ट्रक्शन कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि राइट इश्यू समिति ने 21 रुपये की कीमत पर 166,666,666 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी है. बता दें कि पिछले एक साल में शेयर (HCC Share Price) में 172 फीसदी का रिटर्न मिला है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें कहा गया है कि इस आवंटन के बाद कंपनी की पेडअप इक्विटी शेयर कैपिटल 151,30,28,244 इक्विटी शेयरों से बढ़कर 167,96,94,910 हो जाएगी. HCC इंजीनियरिंग और निर्माण के क्षेत्र में सक्रिय है और परिवहन, बिजली और जल अवसंरचना जैसे क्षेत्रों में सेवा प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें- ₹270 तक जाएगा ये Construction Stock, ब्रोकरेज ने शुरू किया कवरेज; सालभर में दिया 175% रिटर्न

क्या होता है राइट्स इश्यू?

शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां पूंजी जुटाने के लिए राइट्स इश्यू लाती हैं. इसके तहत कंपनियां अपने मौजूदा शेयरधारकों को ही अतिरिक्त शेयर खरीदने को मंजूरी देती हैं. शेयरधारक कंपनी की ओर से तय अवधि में ही राइट्स इश्यू के तहत शेयर खरीद सकते हैं. राइट्स इश्यू के तहत शेयरधारक एक निश्चित रेश्यो में ही शेयर खरीद सकते हैं. यह रेश्यो कंपनी तय करती है.

कंपनियां पूंजी जुटाने के लिए राइट्स इश्यू पेश करती हैं. इस पैसे का इस्तेमाल कंपनियां अपने कारोबार का विस्तार या अन्य कंपनियों के अधिग्रहण के लिए करती हैं। कुछ कंपनियां कर्ज के भुगतान के लिए भी राइट्स इश्यू के जरिए पूंजी जुटाती हैं.

ये भी पढ़ें- Stocks to Buy: बंपर मुनाफा देंगे ये 3 मिडकैप स्टॉक, एक्सपर्ट से जानिए टारगेट

HCC Share Price History

HCC का शेयर 12 अप्रैल 2024 को 1.98 फीसदी गिरकर 38 रुपये पर बंद हुआ. शेयर का 52 वीक हाई 46 और लो 13.54 है. पिछले एक साल कंपनी के शेयर ने 175 फीसदी का दमदार रिटर्न है. जबकि पिछले 6 महीने में शेयर में 43 फीसदी की तेजी आई है. दो हफ्ते में 20 फीसदी और 3 साल में 420 फीसदी चढ़ा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)