बाजार बंद होने के बाद इस कंपनी पर आई बड़ी खबर; मिला ₹500 करोड़ का ऑर्डर, मंगलवार को रखें नजर
Happy Forgings Order Update: Happy Forgings को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 500 करोड़ रुपये है. यह ऑर्डर विदेशी कंपनी से मिला है.
Happy Forgings Order Update: बाजार बंद होने के बाद कास्टिंग्स एंड फोर्जिंग्स सेक्टर की कंपनी हैप्पी फोर्जिंग्स (Happy Forgings) ने बड़ा अपडेट दिया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, Happy Forgings को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 500 करोड़ रुपये है. यह ऑर्डर विदेशी कंपनी से मिला है. सोमवार (15 अप्रैल) को BSE पर शेयर 2.75 फीसदी की गिरावट के साथ 904.60 के स्तर पर बंद हुआ.
Happy Forgings Order Details
स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Happy Forgings को ऑटोमोबाइल ड्राइवलाइन कम्पोनेंट्स और सिस्टम के एक बड़े लीडिंग ग्लोबल टियर 1 निर्माता से ऑर्डर हासिल हुआ है. ऑर्डर के तहत पैसेंजर व्हीकल्स के लिए ब्रेक फ्लैंज की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करना है. ऑडर्र की शुरुआत FY26 के Q4 या FY27 के Q1 से होगी और दिसंबर 2034 तक रहेगी. यह ऑर्डर सालाना 60-70 करोड़ रुपये जो पूरी अवधि के लिए करीब 500 करोड़ रुपये की होगी.
ये भी पढ़ें- ₹300 तक जाएगा ये Railway PSU Stock, एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लें; 1 साल में 274% रिटर्न
Happy Forgings Share Price History
शेयर का 52 वीक हाई 1,087.85 और लो 813.55 है. कंपनी का मार्केट कैप 8,521.77 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक महीने में यह 8 फीसदी बढ़ा है. वहीं 3 महीने में 5 फीसदी और इस साल अब तक 12 फीसदी से ज्यादा गिरा है.
आपको बता दें कि Happy Forgings का आईपीओ दिसंबर 2023 में लिस्ट हुआ था. आईपीओ का प्राइस बैंड 808 से 850 रुपये प्रति शेयर था. इश्यू 1,008.59 करोड़ रुपये का था. इश्यू 18 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था.
ये भी पढ़ें- ऑर्डर के दम पर 'रॉकेट' हुआ ये मल्टीबैगर शेयर, वंदे भारत सप्लाई का मिला ठेका; सालभर में 130% दिया रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)