हायर यूपी में लगा रही बड़ा प्लांट, सैकड़ों लोग पाएंगे नौकरी
टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली चीन की कंपनी हायर (Haier) समूह भारत को दुनियाभर में सबसे ‘रणनीतिक बाजार’ के रूप में देखता है. कंपनी का लक्ष्य उसके भारतीय कारोबार को 2020 में 1 अरब डॉलर तक पहुंचाने का है.
टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली चीन की कंपनी हायर (Haier) समूह भारत को दुनियाभर में सबसे ‘रणनीतिक बाजार’ के रूप में देखता है. कंपनी का लक्ष्य उसके भारतीय कारोबार को 2020 में 1 अरब डॉलर तक पहुंचाने का है. साथ ही अगले 2 साल में देश की तीसरी सबसे प्रमुख होम अप्लायंस कंपनी बनने का भी.
हायर, उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दूसरी विनिर्माण इकाई स्थापित करने पर करीब 3,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है. इसका लक्ष्य बढ़ती मांग जरूरतों को पूरा करना है. यह संयंत्र 2020 के अंत तक काम करना शुरू कर देगा. इससे सैकड़ों रोजगार के अवसर सृजित होंगे.
कंपनी के भारतीय कारोबार के अध्यक्ष एरिक ब्रिगांजा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य 2020 तक 1 अरब डॉलर की कंपनी बनना है.’’ हायर इंडिया, जनवरी से दिसंबर को अपना वित्त वर्ष मानती है. वर्ष 2018 में कंपनी की शुद्ध आय करीब 3,500 करोड़ रुपये रही.
उन्होंने कहा कि जिन श्रेणियों में हम कारोबार करते हैं उनमें हम भारत में शीर्ष 5 कंपनियों में पहुंच चुके हैं. हम सालाना 50 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अब हम 2020 तक होम अप्लायंस कारोबार में देश का तीसरा सबसे बड़ा ब्रांड बनने की दिशा में काम कर रहे हैं. 2019 हमें पिछले साल की तुलना में 35 प्रतिशत वृद्धि होने की उम्मीद है.