गुजरात के लोगों को भा रहे हैं PM नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले ये मोबाइल कवर
लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए गुजरात के बाजारों में पार्टियों की ओर से प्रचार के लिए कई तरह की चुनाव सामग्री उतारी गई है. लेकिन मोबाइल मार्केट में लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाले मोबाइल कवर काफी पसंद आ रह हैं.
नई दिल्ली: जावेद सय्यद/ लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टिया जोर-शोर से प्रचार में लगी है. वही लोग भी अपने पसंदीदा उम्मीदवार और सरकार को चुनने की अपील का हर प्रयास कर रहे है. पार्टियों के आम कार्यकर्ता अपने अपने इलाके में चुनाव चिन्ह या बैनर से प्रचार करते नजर आ रहे है. लेकिन गुजरात के लोगो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अलग ही क्रेज नजर आता है. आजकल बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाले मोबाइल कवर काफी पसंद किए जा रह हैं.
लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं ये उत्पाद
कुछ ही दिन में गुजरात में भी लोकसभा की 26 सीटों के लिए चुनाव होने जा रहा है और ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ के अलावा शहर के सबसे बड़े मोबाईल बाजार में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो वाली मोबाईल एक्सेसरीज़ की की माग बढ़ गई है. इससे पहले प्रधानमंत्री के फोटो वाली सदरी, कुर्ते, टीशर्ट, दुपट्टे जैसी कई चीजों ने पहले से ही धूम मचा राखी थी. मोबाईल बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाले मोबाइल कवर व एसेसरीज को काफी पसंद किया जा रहा है.
मै भी चौकीदार लिखे मोबाइल कवर की मांग बढ़ी
मोबाईल बाजार में नरेंद्र मोदी की फोटो वाले मोबाइल कवर लेने के लिए कॉम्प्लेक्स में कई लोग आये देखे जा सकते है. ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए दुकानदारों ने भी इस तरह के कई तरह के खूबसूरत मोबाइल कवर दुकानों में रखे हैं. अहमदाबाद का सबसे बड़ा मोबाईल बाजार रिलीफ रोड पर स्थित मूर्तिमंत कॉम्प्लेक्स है. यहां पर भाजपा और मोदी के फोटो वाले मोबाइल कवर लेने के लिए लोग मोलभाव करते नजर आते है. इसके साथ ही 'में भी चौकीदार' लिखे मोबाईल कवर भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. विशेष तौर युवाओं में ये कवर काफी पसंद किए जा रहे हैं.