GST return: कारोबारियों को बड़ी राहत, 26 जून तक कर सकते हैं अब रिर्टन अपना दाखिल
GST filing Last Date: सरकार ने कारोबारियों को राहत दी है. मासिक जीएसटी रिर्टन दाखिल करने की समय सीमा 26 जून तक बढ़ा दी गई है.
GST filing Last Date: सरकार ने कारोबारियों को राहत दी है. मासिक जीएसटी रिर्टन दाखिल करने की समय सीमा 26 जून तक बढ़ा दी गई है. केंद्र सरकार ने सोमवार को मई के लिए मासिक जीएसटी बिक्री रिटर्न (monthly GST sales returns) भरने की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया है. इस समय सीमा को 15 दिन आगे बढ़ाकर अब 26 जून कर दिया गया है.
26 जून तक बढ़ाई गई समय सीमा (Deadline extended to 26 June)
सरकार ने सोमवार को कहा कि जीएसटी के तहत मई के लिए मासिक बिक्री विवरण प्रस्तुत करने की समय सीमा 15 दिनों के लिए बढ़ाकर 26 जून तक कर दी गयी है. केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद ने 28 मई की बैठक में यह निर्णय किया गया. कोविड-19 की लहर को देखते हुए कंप्लायंस के लिए समय बढ़ाने का यह फैसला किया गया. परिषद में सभी राज्यों के वित्त मंत्री शामिल होते हैं.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.