Grasim Industries Share: ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) का अपैरल सेगमेंट छोटे शहरों और कस्बों में अगले दो साल में 100 से 120 खुदरा दुकानें खोलकर अपनी पहुंच बढ़ाने की योजना बना रही है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. कंपनी को आगामी त्यौहारी मौसम में अपैरल सेगमेंट (Apparel Segment) में मांग बढ़ने की भी उम्मीद है.

छोटे शहरों में100 लिनेन क्लब खोलने की योजना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रासिम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (डोमेस्टिक टेक्सटाइल्स) सत्यकी घोष ने कहा, हम भारत की ग्रोथ गाथा को लेकर आशान्वित हैं. हम खुदरा और थोक, दोनों में कारोबार बढ़ाने की योजना बना रहे हैं. अगले दो साल में छोटे शहरों और कस्बों में लिनेन क्लब (Linen Club) की 100 से 120 खुदरा दुकानें खोलने की योजना है. लिनेन क्लब ग्रासिम टेक्सटाइल्स का लिनेन उत्पादों का प्रीमियम ब्रांड है. 

ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले सस्ता सोना खरीदने का मौका, 10 ग्राम पर ₹500 की छूट

देशभर में अभी लगभग 217 ब्रांड स्टोर

ग्रासिम टेक्सटाइल्स के देशभर में अभी लगभग 217 ब्रांड स्टोर हैं. लिनेन क्लब स्टोर का उद्घाटन करने कोलकाता पहुंचे घोष ने कहा कि कंपनी की योजना इन बाजारों में सभी ब्रांड बेचने वाले 12,000 खुदरा दुकानदारों तक पहुंच बनाने की भी है, जो फिलहाल 8,500 है.

ये भी पढ़ें- PM Kisan 15th Installment: किसानों के लिए जरूरी सूचना, फटाफट कर लें ये काम, वरना अटक जाएगा पैसा

6 महीने में 20% तक रिटर्न

ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर (Grasim Industries Share) ने निवेशकों को खुश किया है. शेयर (Grasim Industries Share Price) ने 6 महीने में निवेशकों को 20% तक रिटर्न दिए हैं. इस साल अब तक शेयर 7% तक उछला है.

ये भी पढ़ें- खेती में चमकानी है किस्मत तो अपनाएं ये तकनीक, कमाएं 5 गुना मुनाफा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें