Lockdown के बावजूद इस कंपनी की कमाई में जबरदस्त इजाफा, कर्मचारियों को भी बड़ा बेनिफिट
गूगल के राजस्व सेगमेंट ने एक साल पहले 3.6 अरब अमेरिकी डॉलर की तुलना में 4.4 अरब का राजस्व हासिल किया है.
पिछले हफ्ते भारतीय मूल के सुंदर पिचाई दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने सीईओ के रूप में चर्चा में आए थे. एक तरफ जहां कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था हिली हुई है, और हजारों नहीं बल्कि लाखों लोगों की नौकरी पर तलवार लटकी हुई है, लोगों की सैलरी में कटौती हो रही है, वहां सुंदर पिचाई का सबसे ज्यादा सैलरी लेना निश्चित ही सोचने को मजबूर करता है कि आखिर उनकी ऐसे दौर में उनकी कंपनी की कमाई कैसे हो रही है.
यह सही है कि एक ऐसी कंपनी है जो लॉकडाउन के बाद भी जबरदस्त कमाई कर रही है
41.2 अरब अमेरिकी डॉलर की कमाई
अल्फाबेट यानी गूगल (Google) ने लॉकडाउन होने के बावजूद अपनी पहली तिमाही में 41.2 अरब अमेरिकी डॉलर की कमाई की और इस कमाई में 6.1 अरब डॉलर का मुनाफा हासिल किया.
कमाई में इजाफा
अल्फाबेट कंपनी की पहली तिमाही की कमाई की रिपोर्ट के बाद अल्फाबेट के शेयर्स में 4 परसेंट का इजाफा देखने को मिला. अल्फाबेट और गूगल के चीफ एग्जीक्यूटिव सुंदर पिचाई ने कहा, 'चुनौतियां गंभीर हैं, जिनका सख्ती से सामना करना पड़ रहा है, वर्तमान स्थिति को देखते हुए एसे वक्त में मदद करना बहुत बड़े सौभाग्य की बात है.'
गूगल के अन्य राजस्व सेगमेंट ने एक साल पहले 3.6 अरब अमेरिकी डॉलर की तुलना में 4.4 अरब का राजस्व हासिल किया है, जबकि यूट्यूब का राजस्व 33 परसेंट से बढ़कर 4 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है. गूगल क्लाउड ने तिमाही के राजस्व में 55 परसेंट से अधिक 2.8 अरब डॉलर का उछाल देखा गया.
अल्फाबेट और गूगल के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर रूथ पोराट का कहन है कि सर्च, यूट्यूब और क्लाउड में हमारे 41.2 अरब अमेरिकी डॉलर के कारोबार ने अल्फाबेट के राजस्व को पिछले साल 13 फीसदी के मुकाबले इस वर्ष 15 फीसदी तक बढ़ा दिया है.
सबसे ज्यादा सैलरी पाते हैं सुंदर पिचाई
सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ हैं. सुंदर पिचाई को 2019 में कुल 28.1 करोड़ डॉलर यानी 2,144.53 करोड़ रुपये की सैलरी मिली.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
उनकी कंपनी अल्फाबेट इंक ने खुलासा किया है कि 2019 के लिए उसके सीईओ सुंदर पिचाई को दिए गया वेतन 28 करोड़ डॉलर से अधिक रहा है. अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई को 2019 में कुल 28.1 करोड़ डॉलर या 2,144.53 करोड़ रुपये की सैलरी मिली थी.