गूगल के दक्षिण पूर्व एशिया और भारत के प्रमुख राजन आनंदन ने इस्तीफा दे दिया है. राजन ने गूगल के साथ आठ वर्षों तक काम करने के दौरान उन्होंने कंपनी में कई पदों को संभाला. वह इस महीने के अंत तक अपने पद से मुक्त होंगे. आनंदन अब संयुक्त उद्यम सिकोइया कैपिटल के साथ काम करेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आनंदन के स्थान पर विकास अग्निहोत्री ने गूगल में अंतरिम जिम्मेदारी संभाली है. अग्निहोत्री अभी गूगल के भारत के विपणन निदेशक हैं.

आनंदन इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट इंडिया, डेल इंडिया और मैंकिंजी एंड कंपनी जैसी जगहों पर काम कर चुके हैं. 2017 में राजन इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन चुने गए थे और 2016 में वह कैपिलरी टेक्नोलॉजीज के बोर्ड में शामिल हुए थे.

 

आनंदन ने की स्टार्टअप में निवेश किया हुआ है. इनमें बेंगलुरु स्थित Buttercups और PregBuddy, दिल्ली में LetsMD स्टार्टअप शामिल हैं. उन्होंने 80 से अधिक स्टार्टअप्स में निवेश किया था.