Google के खिलाफ कॉम्पिटिशन कमीशन का एक्शन, 2274 करोड़ के जुर्माने को लेकर डिमांड नोटिस जारी किया
कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने 2274 करोड़ के पेनाल्टी मामले में गूगल को डिमांड नोटिस जारी किया है. दो अलग-अलग मामलों में गूगल को नोटिस जारी किया गया है. गूगल ने NCLAT का दरवाजा खटखटाया है.
कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने निर्धारित समय के भीतर गूगल द्वारा जुर्माने का भुगतान करने में विफल रहने पर उसे मांग नोटिस (Demand Notice) जारी किया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी ने अनुचित व्यापार व्यवहार के मामले में सीसीआई के आदेश के खिलाफ NCLAT में अपील की है. न्यायाधिकरण ने अभी मामले में सुनवाई नहीं की है. भाषा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सीसीआई ने अक्टूबर में गूगल पर एकाधिकार की स्थिति का फायदा उठाने के लिए कुल 2274.2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था. ये जुर्माना दो अलग-अलग मामलों - एंड्रॉयड मोबाइल प्रणाली (Android mobile ecosystem) और प्ले स्टोर नीतियों (Play Store policies) के संबंध में लगाया गया था.
60 दिनों के भीतर जुर्माना चुकाने का निर्देश
सूत्रों ने कहा कि CCI ने दो मामलों में गूगल पर लगाए गए जुर्माने का भुगतान नहीं करने पर कंपनी को मांग नोटिस जारी किया है. नियामक ने 20 अक्टूबर और 25 अक्टूबर के आदेश में यह जुर्माना 60 दिनों के भीतर चुकाने का निर्देश दिया था. चूंकि गूगल ने अभी तक जुर्माने का भुगतान नहीं किया है, इसलिए सीसीआई ने मांग नोटिस जारी किया है.
NCLAT का दरवाजा खटखटाया गूगल
प्रतिस्पर्धा कानून के अनुसार, संबंधित पक्ष को मांग नोटिस मिलने के 30 दिनों के भीतर जुर्माने का भुगतान करना होता है, जिसमें विफल रहने पर नियामक वसूली के लिए अपनी शक्तियों का उपयोग कर सकता है. गूगल के मुताबिक दोनों मामलों में अपील दायर की गई है. पिछले हफ्ते गूगल के प्रवक्ता ने कहा था कि कंपनी NCLAT में अपनी बात रखेंगी.
Zee Business लाइव टीवी