Goodluck India Share Price: आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी गुडलक इंडिया लिमिटेड (Goodluck India) ने रविवार (15 सितंबर) को बड़ा बिजनेस अपडेट दिया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, गुडलक इंडिया ने उत्तर प्रदेश में 50,000 मीट्रिक टन की स्थापित क्षमता वाली अपनी हाइड्रोलिक ट्यूब मैन्युफैक्चरिंग यूनिट  का उद्घाटन किया. कंपनी ने कहा कि इस प्लांट में कमर्शियल प्रोडक्शन अगले साल जनवरी में शुरू हो जाएगा. गुडलक इंडिया का शेयर (Goodluck India Share Price) 13 सितंबर को 2.20 फीसदी बढ़कर 1231.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है. एक महीने में शेयर 37 फीसदी चढ़ा है.

Goodluck India Business Updates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, गुडलक इंडिया ने 15 सितंबर, 2024 को बुलंदशहर के सिकंदराबाद में 200 करोड़ रुपये से अधिक के अनुमानित निवेश से 50,000 मीट्रिक टन की स्थापित क्षमता वाला अपना हाइड्रोलिक ट्यूब मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया. अत्यधिक स्पेशियलाइज्ड हाइड्रोलिक ट्यूब का उपयोग कंस्ट्रक्श मशीनरी, लाइट कमर्शियल व्हीकल्स और अन्य औद्योगिक उपकरणों में किया जाएगा जो सीमलेस ट्यूबों के रिप्लेसमेंट के रूप में काम करेंगे और आयात को प्रतिस्थापित करने में मदद करेंगे.

ये भी पढ़ें- Gallery: बकरी पालन के लिए मिलेगा ₹8 लाख, फटाफट ऑनलाइन करें आवेदन

गुडलक इंडिया लिमिटेड चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एम. सी. गर्ग ने कहा, ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट जिसका ट्रायल तुरंत शुरू होगा और कमर्शियल प्रोडक्शन अगले साल जनवरी के पहले हफ्ते में शुरू होने की संभावना है. इससे कंपनी के राजस्व में बढ़ोतरी होने की संभावना है क्योंकि स्वदेशी रूप से निर्मित हाइड्रोलिक ट्यूबों की ज्यादा मांग है और वर्तमान में इस क्षेत्र में बहुत अधिक प्लेयर नहीं हैं. इस प्रोजेक्ट की पूरी फंडिंग आंतरिक स्रोतों से किया जाएगा. कंपनी अपने कुल उत्पादन का लगभग 40 फीसदी अमेरिका और यूरोप जैसे बाजारों में निर्यात करने की योजना बना रही है, जहां इसकी अच्छी मांग है.

उन्होंने कहा, यह परियोजना अगले 3 से 4 वर्षों में एक बिलियन डॉलर की कंपनी बनने की दिशा में एक कदम है.  31 मार्च, 2024 को समाप्त वर्ष के लिए गुडलक इंडिया का कुल राजस्व 3524.78 करोड़ रुपये रहा और 130.54 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया.

ये भी पढ़ें- खेती में बचेगा पानी और पैसा, मल्चिंग लगाने पर सरकार दे रही 50% सब्सिडी

Goodluck India Share History

यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इसने पिछले एक साल में निवेशकों को 110 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. एक महीने में शेयर 37 फीसदी, 3 महीने में 33 फीसदी और इस साल अब तक 23 फीसदी तक बढ़ा है. बीते 2 वर्ष में शेयर 150 फीसदी और 3 साल में 300 फीसदी उछला है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1273.85 रुपये है, जो इसने 13 सितंबर 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 577 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 4,031.42 करोड़ रुपये है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)