Public Deposit Rates: साल जाते-जाते नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) ने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है. LIC हाउसिंग फाइनेंस (LIC HFL) ने पब्लिक डिपॉजिट ब्याज दरों में 10 से 65 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. नई दरें 26 दिसंबर 2022 से लागू हो गई है. पब्लिक डिपॉजिट में 20 करोड़ रुपये तक या अधिक जमा कर सकते हैं. डिपॉजिटर्स अपने निवेश पर 7.50% ब्याज पा सकते हैं. पब्लिक डिपॉजिट्स (Public Deposits)  की अवधि 1 साल से लेकर 5 वर्ष तक होती है.

Cumulative Public Deposit

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Cumulative Public Deposit स्कीम के तहत 1 वर्ष, 18 महीने, 2 वर्ष, 3 वर्ष और 5 वर्ष की अवधि के फंड जमा कर सकते हैं. 20 करोड़ रुपये तक और 20 करोड़ रुपये से अधिक जमा रकम पर एनबीएफसी आकर्षक ब्याज ऑफर करता है. ब्याज वार्षिक रूप से जोड़ा जाएगा और टैक्स काटने के बाद जहां भी लागू हो, प्रिंसिपल अमाउंट के साथ मैच्योरिटी पर भुगतान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Business Idea: नए साल में शुरू करें ये पॉपुलर बिजनेस, होगी मोटी कमाई, जानिए पूरी डीटेल्स

मिनिमम ₹20,000 रुपये निवेश

पब्लिक डिपॉजिट में कम से कम 20,000 रुपये और इसके बाद 1,000 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. पब्लिक डिपॉजिट रेजिडेंट इंडिविजुअल, नॉन-रेजिडेंट इंडिविजुअल, अभिभावकों के माध्यम से नाबालिगों, एचयूएफ, पार्टनरशिप फर्म्स, सहकारी समितियों, व्यक्तियों के संघ, प्रोपराइटरी कंसर्न, ट्रस्टों और मैनेजमेंट द्वारा तय किए गए अन्य से स्वीकार किए जाएंगे.

Public Deposits के फीचर्स

  • पब्लिक डिपॉजिट को CRISIL द्वारा AAA/STABLE की रेटिंग दी गई है.
  • आकर्षक कार्ड रेट्स.
  • Non- Cumulative Scheme के तहत मासिक और वार्षिक ब्याज भुगतान विकल्प.
  • Cumulative Scheme ब्याज वार्षिक जोड़ा जाएगा.
  • ऑटो रिन्यूअल/ऑटो रीपेमेंट सुविधा उपलब्ध है.
  • ब्याज भुगतान और मूलधन भुगतान के लिए इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सुविधा.
  • ₹20,000 और अधिक लेकिन ₹2 करोड़ तक के डिपॉजिट के लिए सभी टेन्योर पर सीनियर सिटीजन्स को 0.25% प्रति वर्ष अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.
  • जमा राशि के 75% तक जमा पर लोन की सुविधा.

ये भी पढ़ें- साल जाते-जाते LIC हाउसिंग फाइनेंस ने दिया बड़ा झटका, होम लोन की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, चेक करें नए रेट्स

ब्याज दरें

  Public Deposits upto ₹20 Crores Public Deposits above ₹20 Crores
1 Year 7% 6.75%
18 Months 7.10% 6.75%
2 Years 7.35% 7%
3 Years 7.50% 7.25%
5 Years 7.50% 7.25%

ये भी पढ़ें- नौकरी छोड़ खेती में आजमाया हाथ, 2 हजार रुपये लगाकर कमाया ₹1.30 लाख का मुनाफा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें