इन स्टील कंपनियों के लिए अच्छी खबर! चीन एक्सपोर्ट हो रहे 'फ्लैट बेस स्टील व्हील' पर एंटी डंपिंग ड्यूटी की होगी समीक्षा जांच
Wheels India & Steel Strips: Wheel India और Steel Strips जैसी कंपनियों ने चीन से आने वाले Flat Base Steel Wheel पर एंटी डंपिंग ड्यूटी की समीक्षा जांच करने के लिए कहा था.
Wheels India & Steel Strips: देश में स्टील प्रोडेक्ट से जुड़ी कंपनियों के लिए अच्छी खबर है. चीन को एक्सपोर्ट होने वाले फ्लैट बेस स्टील व्हील पर एंटी डंपिंग ड्यूटी की समीक्षा जांच की जाएगी. बता दें कि Wheel India और Steel Strips जैसी कंपनियों ने चीन से आने वाले Flat Base Steel Wheel पर एंटी डंपिंग ड्यूटी की समीक्षा जांच करने के लिए कहा था. इन दोनों कंपनियों की शिकायत पर DGTR (डायरेक्टर जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज) ने इसकी जांच शुरू कर दी है. इन स्टील कंपनियों का कहना है कि इस प्रोडक्ट पर एंटी डंपिंग ड्यूटी हटी तो इसके बाद ही डंपिंग होगी. इस समीक्षा जांच पर सभी स्टेकहोल्डर्स से 20 दिनों में जवाब मांगे गए हैं.
किस अवधि के लिए होगी जांच
कॉमर्स और इंडस्ट्री मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, जांच की अवधि 1 अक्टूबर 2021 से 30 सितंबर 2022 के बीच होगी. बता दें कि 12 सितंबर को इस प्रोडक्ट पर मौजूदा ड्यूटी खत्म हो रही है. कंपनी की ओर से 12 महीने की जांच का प्रस्ताव रखा गया है. लेकिन प्राधिकारी ने जांच की अवधि को 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 (12 महीने) तक की अवधि करने का प्रस्ताव रखा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
DGTR के पास क्यों लगाएं अर्जी
नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदकों ने यह दावा किया है कि घरेलू इंडस्ट्री की ओर से उत्पादित प्रोडक्ट और देश से निर्यात किए गए प्रोडक्ट में कोई अंतर नहीं है. इसके अलावा घरेलू इंडस्ट्री की ओर से उत्पादित प्रोडक्ट और देश से आयात किया गया प्रोडक्ट भौतिक, रसायनिक गुणों, निर्माण प्रक्रिया और प्रौद्योगिकी, कार्यों और उपयोगों, कीमत, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन और प्रोडक्ट के टैरिफ वर्गीकरण जैसी विशिष्टताओं में तुलना की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: बेमौसम बारिश से बिगड़ा 'AC' का बाजार, बिक्री घटी; अप्रैल में मजबूत डिमांड की उम्मीद
प्राधिकारी ने मूल जांच में ये पाया कि घरेलू उद्योग की ओर से जो प्रोडक्ट बनाए जा रहे हैं और देश से भारत में इम्पोर्ट किए जा रहे प्रोडक्ट के समान वस्तु हैं. मौजूदा आवेदन मूल शुल्क के विस्तार की समीक्षा के लिए है और क्योंकि अभी ये जांच के लिए विचाराधीन है तो ये मान लिया गया है कि घरेलू उद्योग उत्पादित किए गए सामान देश से आयात की गई वस्तु सामान है.
पाटन के जारी रहने की संभावना
आवेदकों ने यह दावा किया है कि मौजूदा समय में चीन में कोई डंपिंग नहीं है और ये अनुरोध किया है कि एंटी डंपिंग ड्यूटी के खत्म होने की स्थिति में चीन से डंपिंग की पुनरावृत्ति होने की संभावना है. आवेदक ने ऐसी कीमत के आधार पर डंपिंग की संभावना का दावा किया है, जिस पर वस्तुएं चीन से अलग-अलग देशों को वैश्विक स्तर पर निर्यात की गई हैं.
09:13 AM IST