Good News for Jute Companies: केंद्र सरकार ने जूट कंपनियों को लेकर एक खुशखबरी पेश की है. सरकार ने अनिवार्य जूट पैकेजिंग को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है. टेक्सटाइल मंत्रालय की ओर से इसको लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. बता दें कि जूट की पैकेजिंग को अनिवार्य किया गया था और अब उसकी लिमिट को 3 महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है. पिछली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी कि जूट की पैकेजिंग को अनिवार्य किया जाए. इस अनिवार्य जूट पैकेजिंग की लिमिट 30 जून को खत्म होने वाली थी, जिसे बढ़ाकर अब 30 सितंबर तक कर दिया है. यानी कि जूट पैकेजिंग की लिमिट को और 3 महीने बढ़ा दिया है. 

अगले 3 महीने तक रहेगी लागू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब जूट की अनिवार्य पैकेजिंग की लिमिट 3 महीने के लिए और बढ़ गई है. अगर नियमों की बात की जाए तो खाद्यान्न के लिए सिर्फ और सिर्फ 100 फीसदी जूट की पैकेजिंग ही की जाती है. इसके अलावा चीनी के लिए 20 फीसदी जूट पैकेजिंग जरूरी है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

किन कंपनियों पर पड़ेगा असर

सरकार के इस ऐलान के बाद Gloster, Cheviot, Ludlow Jute जैसी कंपनियों पर असर पड़ सकता है. ये तीनों कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं. आज के ट्रेडिंग सेशन की बात करें तो Gloster में 0.66 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं Cheviot में 0.46 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है और बात करें Ludlow Jute की तो यहां तेजी है और इस शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.