पितृपक्ष के समाप्त होते ही बाजारों में रौनक लौटने लगी है. जो लोग खरीदारी करने के लिए खुद को पिछले 15 दिनों से रोके हुए थे, उन्होंने बाजार का रुख कर लिया है. बाजार के रुख को देखते हुए सोने के दामों में भी गिरावट देखने को मिला. मंगलवार को स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने और वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 220 रुपये टूटकर 31,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं का उठाव कम होने के कारण चांदी की कीमत भी 50 रुपये की गिरावट के साथ 39,250 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के अनुरूप स्थानीय कारोबारी धारणा प्रभावित हुई. डॉलर के मजबूत होने से सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर सर्राफा मांग कमजोर हो गई.

वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोमवार को सोना 1.39 प्रतिशत गिरकर 1,187 डॉलर प्रति औंस रह गया. चांदी की कीमत भी 2.39 प्रतिशत गिरकर 14.38 डॉलर प्रति औंस रह गई. इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की कमजोर मांग के कारण भी गिरावट बढ़ गई.

स्थानीय बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव 220 - 220 रुपये घटकर क्रमश: 31,650 रुपये और 31,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. हालांकि सीमित कारोबारी गतिविधियों के कारण आठ ग्राम वाली सोने की गिन्नी 24,600 रुपये पर अपरिवर्तित रही.

सोने की ही तरह, चांदी हाजिर 50 रुपये गिरकर 39,250 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत भी 120 रुपये टूटकर 38,735 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. दूसरी ओर चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 73 हजार रुपये और बिकवाल 74 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर बनी रही.

करें स्वर्ण बॉन्ड में निवेश

सोने की खरीद के साथ आप इसके बॉन्ड में निवेश भी कर सकते हैं. सरकार की 2018-19 के लिए स्वर्ण बॉन्ड योजना अभिदान की शुरुआत 15 अक्टूबर से करने जा रही है. फरवरी तक योजना पांच किस्तों में चलाई जाएगी. रिजर्व बैंक ने कहा कि तय कार्यक्रम के तहत सरकारी स्वर्ण बॉन्ड योजना अक्तूबर 2018 से फरवरी 2019 तक हर महीने जारी की जाएगी.