आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 210 रुपये घटकर 34,470 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार औद्योगिक इकाइयों और सिक्का बनाने वाली कंपनियों का उठाव बढ़ने से चांदी की कीमत हालांकि, 450 रुपये की तेजी के साथ 41,800 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना मंगलवार के 1,323.80 डॉलर प्रति औंस के मुकाबले बढ़कर 1,341.48 डालर प्रति औंस हो गया. चांदी भी तेजी के साथ 16.00 डालर प्रति औंस हो गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 210 - 210 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 34,470 रुपये और 34,320 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.

दूसरी तरफ गिन्नी का भाव 26,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बना रहा. चांदी तैयार का भाव 450 रुपये सुधरकर 41,800 रुपये प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी का भाव 374 रुपये मजबूत होकर 40,551 रुपये प्रति किलो हो गया. हालांकि, चांदी सिक्का की कीमत लिवाल 82,000 और बिकवाल 83,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर बनी रही.