सोने-चांदी की कीमत में पांच दिनों में ज़बरदस्त गिरावट, जानें आज क्या रहा भाव
Gold: सोने का हाजिर भाव शनिवार को दिल्ली में 200 रुपये घटने के बाद 39270 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसी तरह, चांदी की कीमत भी 400 रुपये टूटकर 45450 रुपये दर्ज की गई. यह 1 अक्टूबर के बाद का निचला लेवल है.
पिछले कुछ समय से लगातार नई ऊंचाइयां छूने वाला सोना पिछले पांच दिनों में 815 रुपये कमजोर हुआ है. इसी तरह चांदी भी इतने समय में 2650 रुपये टूटी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को सोने के भाव में करीब 200 रुपये की गिरावट देखी गई. सोने का हाजिर भाव शनिवार को दिल्ली में 200 रुपये घटने के बाद 39270 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसी तरह, चांदी की कीमत भी 400 रुपये टूटकर 45450 रुपये दर्ज की गई. यह 1 अक्टूबर के बाद का निचला लेवल है.
इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों में गिरावट का असर भारतीय बाजार में भी देखा जा रहा है. खबरों के मुताबिक, शुक्रवार को सोना सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन 9.05 डॉलर घटकर 1459.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. इसी तरह दिसंबर का अमेरिका सोना वायदा भाव भी 6.60 डॉलर कम होकर 1459.80 डॉलर प्रति औंस हो गया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 200 रुपए सस्ता होकर 39,270 रुपये प्रति 10 ग्राम और सोना बिटुर भी इतना ही टूटकर 39,100 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. गिन्नी (आठ ग्राम वजन) के दाम 100 रुपए कम होकर 30,200 रुपये दर्ज की गई. इसी तरह, चांदी वायदा का भाव भी 408 रुपये कम होकर 43,872 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई. शुक्रवार को भी सोने के दाम में 200 रुपये की कमी आई थी.