सोने के भाव में उतार-चढ़ाव का दौर थमा, जानिए क्या रहा आज का भाव?
सीमित कारोबार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 35,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है.
सीमित कारोबार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 35,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है. चांदी भी 42,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर कायम रही. हालांकि वैश्विक बाजारों में चांदी की चमक घटी है. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1,426.60 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रुख पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 16.59 डॉलर प्रति औंस पर नुकसान में थी. विश्लेषकों ने कहा कि सोने की कीमतों में स्थिरता का रुख था क्योंकि यूरोपीय केंद्रीय बैंक (यूसीबी) की नीतिगत बैठक से पहले निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया हुआ था.
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 35,870 रुपये और 35,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा. 8 ग्राम की गिन्नी भी 27,500 रुपये प्रति इकाई के स्तर पर कायम रही. बुधवार को सोना 150 रुपये और चांदी 350 रुपये मजबूत हुई थी.
चांदी हाजिर भी 42,300 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कायम रही. साप्ताहिक डिलिवरी 12 रुपये की बढ़त के साथ 41,558 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. चांदी सिक्का लिवाल 85,000 और बिकवाल 86,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर कायम रहा.
वायदा बाजार में कमजोरी का रुख
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सौदे कम होने से वायदा बाजार में सोना 0.15 प्रतिशत टूटकर 34,976 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त अनुबंध के सौदों के लिए सोने का वायदा भाव 51 रुपये यानी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,976 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इसमें 1,335 लॉट का कारोबार हुआ. अक्टूबर अनुबंध के सौदों के लिए सोने का वायदा भाव 4 रुपये यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 31,555 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 9,488 लॉट के लिए कारोबार हुआ.