ज्वैलर्स की मांग से महंगा हुआ सोना, चांदी के भी बढ़े दाम, जानिए सर्राफा बाजार का भाव
मजबूत ग्लोबल रुख तथा स्थानीय ज्वैलर्स की ताजा खरीद से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 280 रुपये बढ़कर 34,000 रुपये के स्तर को पार कर 34,020 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
मजबूत ग्लोबल रुख तथा स्थानीय ज्वैलर्स की ताजा खरीद से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 280 रुपये बढ़कर 34,000 रुपये के स्तर को पार कर 34,020 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी. औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 710 रुपये की बढ़त के साथ 39,060 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
कारोबारियों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख और आभूषण विक्रेताओं की खरीद बढ़ने से कीमती धातुओं में तेजी आई है. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना बढ़त के साथ 1,385.54 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी भी लाभ के साथ 15.35 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख (कमोडिटी रिसर्च) हरीश वी ने पीटीआई को बताया, 'पिछले चार सप्ताह के दौरान भू राजनीतिक स्तर पर बढ़ी चिंता और अमेरिका, चीन के कमजोर आर्थिक आंकड़ों से निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने का आकर्षण बढ़ा.'
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 280-280 रुपये उछलकर क्रमश: 34,020 रुपये और 33,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. आठ ग्राम की गिन्नी का भाव 26,800 रुपये पर स्थिर रहा. इस बीच चांदी हाजिर 710 रुपये बढ़कर 39,060 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी 742 रुपये की बढ़त के साथ 38,044 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. चांदी सिक्का लिवाल 80,000 रुपये और बिकवाल 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर टिका रहा.