कारोबारियों की तरफ से सौदे बढ़ाने, खरीददारी में तेजी और दुनिया भर के बाजारों में मजबूत रुख के चलते शुक्रवार को सोने का वायदा भाव 88 रुपये की बढ़त के साथ 37,845 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोने का अक्टूबर डिलिवरी वाला अनुबंध 88 रुपये या 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,845 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 3,131 लॉट का कारोबार हुआ. माना जा रहा है कि सोने में तेजी का रुख बना रहेगा और सोना कुछ दिन पहले बने ऑलटाइम हाई के रिकॉर्ड को फिर तोड़ सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी तरह सोने का दिसंबर अनुबंध 58 रुपये या 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,415 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. इसमें 200 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों के मुताबिक घरेलू बाजार में कारोबारियों के सौदों का आकार बढ़ाने से सोने में तेजी आई. न्यूयॉर्क में सोना 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,514.70 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.

चांदी वायदा मजबूत

दुनिया भर के बाजारों में चांदी के रुख में भी मजबूती देखी गई. इसके चलते एमसीएक्स में भी कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार में बढ़ोतरी की. ऐसे में शुकवार को चांदी का वायदा भाव 155 रुपये या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 43,222 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का सितंबर अनुबंध 155 रुपये या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 43,222 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा. इसमें 6,422 लॉट का कारोबार हुआ.

कारोबारियों के मुताबिक दुनिया भर के बाजारों में मजबूत रुख के बीच यहां कारोबारियों ने सौदों का आकार बढ़ाया, जिसके चलते चांदी में तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो न्यूयॉर्क में चांदी 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.