दुनिया भर के प्रमुख बाजारों में नरम रुख के बीच सटोरियों के सौदे घटाने से गुरुवार को वायदा कारोबार में सोना 146 रुपये कमजोर होकर 38,072 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अक्टूबर महीने की डिलिवरी वाला सोना 146 रुपये यानी 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,072 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा. इसमें 2,637 लॉट का कारोबार हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी प्रकार, दिसंबर में डिलिवरी वाले सौदे में सोना 93 रुपये यानी 0.24 प्रतिशत गिरकर 38,686 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. इसमें 246 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि सटोरियों के सौदे घटाने से वायदा कारोबार में सोने के भाव में नरमी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.39 प्रतिशत गिरकर 1,513.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा.

चांदी भी लुढ़की

नरम वैश्विक संकेतों के बीच सटोरियों के सौदे घटाने का असर चांदी पर भी देखने को मिला. चांदी गुरुवार को वायदा कारोबार में 248 रुपये गिरकर 43,531 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर महीने की डिलिवरी वाली चांदी 248 रुपये यानी 0.57 प्रतिशत कमजोर होकर 43,531 रुपये प्रति किलोग्राम रही. इसमें 5,263 लॉट का कारोबार हुआ.

इसी तरह दिसंबर आपूर्ति वाली चांदी 235 रुपये यानी 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,785 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. इसमें 208 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि सटोरियों के सौदे घटाने से चांदी वायदा कमजोर हुई है.