सोने-चांदी के भाव में तेज उछाल, 33000 रुपये के करीब पहुंचा Gold
gold price: कारोबारियों ने कहा कि विदेशों में डॉलर के कमजोर होने से सर्राफा बाजार में तेजी से विदेशी में मजबूती का रुख रहा जिससे यहां सोना कीमतों में तेजी आई. घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण कारोबारियों की लिवाली बढ़ने से भी तेजी के रुख को समर्थन मिला.
सकारात्मक वैश्विक रुख तथा स्थानीय जौहरियों की ताजा लिवाली से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 140 रुपये की तेजी के साथ 32,970 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी. इसके अलावा औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 235 रुपये की तेजी के साथ 38,960 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया.
कारोबारियों ने कहा कि विदेशों में डॉलर के कमजोर होने से सर्राफा बाजार में तेजी से विदेशी में मजबूती का रुख रहा जिससे यहां सोना कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में मंगलवार को सोना 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,308.30 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 15.47 डॉलर प्रति औंस हो गई.
इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण कारोबारियों की लिवाली बढ़ने से भी तेजी के रुख को समर्थन मिला. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 140-140 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 32,970 रुपये और 32,800 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. पिछले दो कारोबारी सत्र में सोने में 540 रुपये की गिरावट आई थी.
हालांकि आठ ग्राम की गिन्नी के भाव 26,400 रुपये प्रति इकाई पर कायम रहे. चांदी हाजिर 235 रुपये की तेजी के साथ 38,960 रुपये प्रति किलोग्राम तथा चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 166 रुपये की तेजी के साथ 38,031 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए. हालांकि चांदी सिक्का लिवाल 79,000 रुपये प्रति सैकड़ा तथा बिकवाल 80,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत बने रहे.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें: