सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच मांग बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 250 रुपये उछलकर 32,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग में आई तेजी से चांदी 800 रुपये की तेजी के साथ 38,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. बाजार सूत्रों का कहना है कि विदेशों में मजबूती के रुख से यहां सोने में तेजी रही. विदेशों में निवेशकों के बीच सुरक्षित निवेश विकल्प के बतौर सोने की मांग बढ़ गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

32,350 रुपये पर सोना

दिल्ली में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 250- 250 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 32,350 रुपये और 32,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. इसके अलावा गिन्नी 100 रुपये की तेजी के साथ 25,000 रुपये प्रति आठ ग्राम हो गई. इस बीच, चांदी हाजिर 800 रुपये बढ़कर 38,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 1,094 रुपये उछलकर 38,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. 

इसी प्रकार चांदी सिक्का 1,000 रुपये की तेजी के साथ लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ. वैश्विक स्तर पर, डॉलर मजबूत होने से न्यूयॉर्क में सोना 1,247.46 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर मजबूत रहा, जबकि चांदी भी तेजी के साथ 14.62 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस हो गया.

18 कैरेट सोने के आभूषण उपयुक्त

जो लोग अपने आभूषण को आकर्षक बनाना चाहते हैं, लेकिन कीमत भी किफायती रखना चाहते हैं, उनके लिए 18 कैरेट सोने के आभूषण उपयुक्त हैं. पश्चिमी देशों में 9 या 10 कैरेट के आभूषण लोकप्रिय हैं, लेकिन भारतीय ग्राहक 22 कैरेट को शुद्ध सोने के रूप में लेते हैं. हालांकि, आधुनिक महिलाओं की ज्वेलरी संबंधी प्राथमिकताओं में बदलाव आया है, जिससे कम-कैरेट वाले सोने के रूप में 18 कैरेट का चलन बढ़ रहा है. ऐसे आभूषण ट्रेंडी होते हुए भी किफायती रहते हैं.