दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 50 रुपये टूटकर 32,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी भी 50 रुपये घटकर 38,100 रुपये प्रति किलोग्राम रही. सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने से सर्राफा भाव में कमी देखी गई. वहीं अमेरिका के फेडरल रिजर्व की टिप्पणी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था में सावधानी भरा रुख देखा गया जिसके चलते बहुमूल्य धातुओं के वैश्विक बाजार में भी धारणा कमजोर रही.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजधानी दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव 50-50 रुपये टूटकर क्रमश: 32,100 और 31,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे. शनिवार को सोने के भाव में 135 रुपये की तेजी देखी गई. सोने की आठ ग्राम वजनी गिन्नी का भाव 24,800 रुपये प्रति इकाई रहा.

सोने की तरह ही हाजिर चांदी का भाव भी 50 रुपये घटकर 38,100 रुपये प्रति किलोग्राम रहा जबकि साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी का भाव तीन रुपये घटकर 37,020 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. चांदी सिक्कों का भाव पूर्व स्तर पर ही बना रहा. 

चांदी सिक्का (लिवाली) 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा और (बिकवाली) 74,000 रुपये के भाव पर था. वैश्विक बाजार में सोना 0.11 प्रतिशत घटकर 1,220.80 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी 0.21 प्रतिशत गिरकर 14.46 डॉलर प्रति औंस रही.

(इनपुट एजेंसी से)