सोने की कीमत में तीन दिनों से जारी तेजी थमी, जानें आज कितना रहा सोने-चांदी का भाव
सिंगापुर में सोना 0.27 प्रतिशत बढ़कर 1,235.90 डॉलर प्रति औंस रहा और चांदी 0.10 प्रतिशत बढ़कर 14.73 डॉलर प्रति औंस रही.
मजबूत वैश्विक रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग से सोने में तीन दिन से जारी तेजी शुक्रवार को थम गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 35 रुपये गिरकर 32,590 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं के उठाव कम करने से चांदी भी 100 रुपये लुढ़क कर 39,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि मौजूदा उच्च स्तर पर स्थानीय आभूषण कारोबारियों और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर मांग से सोने के भाव में नरमी रही. हालांकि, मजबूत वैश्विक रुख ने गिरावट को थामने का प्रयास किया.
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 35-35 रुपये गिरकर क्रमश: 32,590 रुपये और 32,440 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई के पूर्वस्तर पर टिकी रही.
इसी प्रकार, चांदी हाजिर 100 रुपये गिरकर 39,500 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी 230 रुपये गिरकर 38,760 प्रति किलोग्राम पर आ गई. चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल भी 1000-1000 रुपये गिरकर 75,000 रुपये और 76,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर रहा.वैश्विक स्तर पर, सिंगापुर में सोना 0.27 प्रतिशत बढ़कर 1,235.90 डॉलर प्रति औंस रहा और चांदी 0.10 प्रतिशत बढ़कर 14.73 डॉलर प्रति औंस रही.
(इनपुट एजेंसी से)