Real Estate: रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) की योजना चालू वित्त वर्ष (2024-25) में प्रमुख शहरों में 30,000 करोड़ रुपये की हाउसिंग प्रोजेक्ट्स लाने की है. कंपनी के कार्यकारी चेयरपर्सन पिरोजशा गोदरेज ने कहा कि भारी मांग के बीच कंपनी का लक्ष्य बिक्री बुकिंग में 20% ग्रोथ पाने की है. 3 मई को शेयर 1.43 फीसदी बढ़कर 2569 के स्तर पर बंद हुआ. गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है

₹27,000 करोड़ की बिक्री बुकिंग का टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिरोजशा ने कहा, हमने चालू वित्त वर्ष के लिए 27,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य दिया है, जो 2023-24 में उच्च आधार से 20 फीसदी की ग्रोथ है. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की बिक्री बुकिंग 84% बढ़कर रिकॉर्ड 22,527 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 12,232 करोड़ रुपये थी. यह पिछले वित्त वर्ष के लिए किसी भी लिस्टेड यूनिट्स द्वारा दर्ज की गई अब तक की सबसे अधिक बिक्री है. पिरोजशा ने कहा कि हाउसिंग सेगमेंट में, खासकर प्रतिष्ठित ब्रांड्स में मांग मजबूत बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें- ₹240 तक जाएगा यह Retail Stock, 3 महीने के लिए करें BUY, 1 साल में दिया 207% रिटर्न

उन्होंने कहा, यह (2023-24 वित्तीय वर्ष) कुल मिलाकर एक शानदार वर्ष था, चाहे आप नई परियोजना, बिक्री, ग्राहकों से संग्रह, व्यवसाय विकास, परियोजनाओं की आपूर्ति, नकदी प्रवाह और लाभ को देखें. कारोबार में जिस तरह की गति आ रही है, उसे देखकर हम वास्तव में उत्साहित हैं. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में आवास की मांग बनी रहेगी.

इन शहरों में शुरू होंगे प्रोजेक्ट्स

इस मांग को पूरा करने के लिए पिरोजशा ने कहा कि कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR), बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद के बाजारों के लिए कई परियोजनाएं शुरू करने के लिए तैयार रखी हैं. उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में 6 प्रोजेक्ट्स शुरू करने की योजना बनाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- इस Metal Stock में मिलेगा सॉलिड रिटर्न, ₹955 तक जाएगा भाव, 1 साल में मिला 150% रिटर्न

निवेशकों की प्रस्तुति के अनुसार, गोदरेज प्रॉपर्टीज ने चालू वित्त वर्ष में 30,000 करोड़ रुपये के अनुमानित बिक्री बुकिंग मूल्य के साथ 2.19 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र में परियोजना पेश करने की योजना बनाई है. पिरोजशा ने कहा कि न केवल नई परियोजनाएं और बिक्री, बल्कि कंपनी भविष्य के विकास के लिए भूखंडों का अधिग्रहण भी जारी रखेगी और परियोजनाओं की आपूर्ति भी बढ़ाएगी.

Godrej Properties Q4 Results

गोदरेज प्रॉपर्टीज का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 14% बढ़कर 471.26 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में नेट प्रॉफिट 412.14 करोड़ रुपये रहा था. कुल आय बढ़कर 1,914.82 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 1,838.82 करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ें- इस NBFC ने 315% डिविडेंड का किया ऐलान, Q4 में 9.5% गिरा मुनाफा, रखें नजर

Godrej Properties Share Price History

गोदरेज प्रॉपर्टीज स्टॉक का 52 वीक हाई 2,791.20 और लो 1,286.55 है. रियल एस्टेट कंपनी का मार्केट कैप 71,428.85 करोड़ रुपये है. एक हफ्ते में शेयर 2.40 फीसदी गिरा है. जबकि 2 हफ्ते में 3 फीसदी, 2 महीने में 8 फीसदी और इस साल अब तक 28 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. 6 महीने में स्टॉक का रिटर्न 44 फीसदी और एक साल में 94 फीसदी रहा.