GOCL Share Price: जीओसीएल कॉरपोरेशन (GOCL Corporation) को विस्फोटकों (Explosives) की सप्लाई करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Ltd) से 766 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. विस्फोटकों का उपयोग माइनिंग सेक्टर में विस्फोट करने के लिए किया जाता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह ऑर्डर अक्टूबर, 2023 से अक्टूबर, 2025 यानी दो साल में पूरा किया जाएगा. बयान के मुताबिक, कोल इंडिया से मिले 766 करोड़ रुपये के ऑर्डर के तहत उसे विस्फोटकों की थोक में आपूर्ति करनी है. जीओसीएल कॉरपोरेशन (GOCL Corporation) माइनिंग सेक्टर की इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए भी माल सप्लाई करती है.

ये भी पढ़ें- खेती से जुड़ा शुरू करना है बिजनेस तो यहां आएं, ₹2 करोड़ तक मिलेगा मॉर्गेज फ्री लोन, ब्याज 6% से कम, जानिए सबकुछ

1 साल में 125% से ज्यादा रिटर्न

जीओसीएल कॉरपोरेशन (GOCL Corporation Share Price) के शेयर ने निवेशकों को निवेश दोगुना किया है. 1 साल में शेयर का रिटर्न 126 फीसदी रहा. 6 महीने में शेयर 86 फीसदी उछला है जबकि इस साल अभी तक इसमें 62 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.