माइनिंग सेक्टर की इस PSU कंपनी ने जारी किए Q3 नतीजे, हुआ 117 करोड़ का मुनाफा, शेयर सालभर में 210% चढ़ा
GMDC Q3 Results: एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 117 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ. नतीजों के बाद शेयर 12% फिसल गया है.
![माइनिंग सेक्टर की इस PSU कंपनी ने जारी किए Q3 नतीजे, हुआ 117 करोड़ का मुनाफा, शेयर सालभर में 210% चढ़ा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/02/09/169823-gmdc-q3-results.png?im=FitAndFill=(1200,900))
GMDC Q3 Results: सरकारी क्षेत्र की माइनिंग कंपनी गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (GMDC) ने शुक्रवार को तिमाही नतीजे जारी किए. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 117 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ. नतीजों के बाद शेयर 12% फिसल गया है.
GMDC Q3 Results
बाजार को दी जानकारी में GMDC ने बताया कि दिसंबर तिमाही में कंसो मुनाफा 266 करोड़ रुपए से घटकर 117 करोड़ रुपए हो गया है. सालाना आधार पर कंसो आय भी घटकर 565 करोड़ रुपए हो गई, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 855 करोड़ रुपए थी. कामकाजी मुनाफा 335 करोड़ रुपए से घटकर 121 करोड़ रुपए हो गया है.
नतीजों से टूटा सरकारी कंपनी का शेयर
सालाना आधार पर मार्जिन भी 39.2% से घटकर 21.4% पर आ गया. कंपनी की अन्य आय 126 करोड़ रुपए से घटकर 95 करोड़ रुपए आ गया है. कमजोर नतीजों के बाद शेयर में तेज गिरावट देखने को मिली. शेयर BSE पर करीब 10 फीसदी गिरकर 430.90 रुपए के पास बंद हुआ. शेयर 6 महीने में करीब 150 फीसदी रिटर्न दे चुका है. सालभर में शेयर 210 फीसदी तक उछला है.
TRENDING NOW
![Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211668-chokhat1.jpg)
Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX? CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211625-raghav-chadha1.jpg)
CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?
![3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा 3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211293-sebi.png)
3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
03:45 PM IST