Construction Stock: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी गिरिराज सिविल डेवलपर्स (Giriraj Civil Developers) को शुक्रवार (28 जून) एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन कंपनी को उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) से ₹181.45 करोड़ का ठेका मिला है. ऑर्डर मिलने की खबर से स्टॉक में उछाल आया और यह 4.76 फीसदी बढ़कर 385 के स्तर पर पहुंच गया. बीते एक साल में स्टॉक ने शेयरधारकों को 755 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

Giriraj Civil Developers Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, देश की नामचीन सरकारी सिविल कॉन्ट्रैक्टर गिरिराज सिविल डेवलपर्स को उत्तर मध्य रेलवे, ग्वालियर से एक वर्क ऑर्डर हासिल हुआ है. इसके तहत कंपनी को खजुराहो रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन का वर्क मिला है. कंपनी को रेलवे ब्रिज, प्लेटफॉर्म्स, स्टेशन बिल्डिंग, पोडियम पार्किंग, रेलवे यार्ड्स, बिल्डिंग रोड, ब्रिज, फुटओवर ब्रिज, आरसीसी रोड्स बनाने का अनुभव है.

ये भी पढ़ें- Bonus Alert: 2 जुलाई को बोनस शेयर का ऐलान करेगी ये कंपनी, Stock 16% चढ़ा, एक साल में 107% दिया रिटर्न

Giriraj Civil Developers Share History

गिरिराज सिविल डेवलपर्स के स्टॉक रिटर्न की बात करें तो इस हफ्ते यह 1.32 फीसदी चढ़ा है. हालांकि, बीते एक महीने में 27 फीसदी, 3 महीने में 29 फीसदी और 6 महीने में 8 फीसदी की गिरावट आई है. लेकिन, बीते एक साल में इसने शेयरधारकों को 755 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 920.94 करोड़ रुपये है.