Adani Group Stocks: गौतम अडानी (Gautam Adani) के स्वामित्व वाले अडानी ग्रुप (Adani Group) पर एक बार फिर बम फूटा है. हिंडनबर्ग के बाद ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) ने एक फ्रेश रिपोर्ट में अदानी ग्रुप पर नए आरोप लगाए हैं. रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि अडानी ग्रुप ने गुपचुप तरीके से खुद अपने ही शेयर खरीदकर स्टॉक एक्सचेंज में लाखों डॉलर का निवेश किया. OCCRP ने इसमें अडानी ग्रुप के मॉरीशस में किए गए ट्रांजैक्शंस की डीटेल्स का भी खुलासा करने का दावा किया है. इस रिपोर्ट के बाद गुरुवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट है. 

OCCRP ने ऐसे खोली पोल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रुप कंपनियों ने 2013 से 2018 तक गुपचुप तरीके से अपने शेयरों को खरीदा था. OCCRP का दावा है कि उसने मॉरीशस के रास्ते हुए ट्रांजैक्शंस और अडानी ग्रुप के इंटरनल ईमेल्स को देखा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच में सामने आया है कि कम से कम दो मामले ऐसे हैं जहां निवेशकों ने विदेशी कंपनियों के जरिए अडानी ग्रुप के शेयर खरीदे और बेचे हैं.

अडानी परिवार के साथ मिलकर खेला खेल

गुरुवार को आई OCCRP की रिपोर्ट में दो निवेशकों नसीर अली शाबान अहली और चांग चुंग-लिंग का नाम शामिल है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ये लोग अडानी परिवार को लॉन्गटाइम बिजनस पार्टनर्स हैं. OCCRP ने दावा किया है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि चांग और अहली ने जो पैसा लगाया है वह अडानी परिवार ने दिया था, लेकिन रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट्स से साफ है कि अडानी ग्रुप में उनका निवेश अडानी परिवार के साथ सामंजस्य के साथ किया गया था. 

अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में आया भूचाल

- Adani Green Energy  -3.46%

- ADANI ENT -3.06%

- ADANI PORTS - 3.1%

- ADANI POWER  - 3%

- Adani Energy Solutions  -2%

- Adani Total Gas   -2.25%

- Adani Wilmar  -2%

- ACC  -1.8%

- AMBUJA CEMENTS   -3.38%

- NDTV  -2.17%

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें