Ganesh Benzoplast: शेयर बाजार में खबरों के दम पर कंपनियों के शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. ऐसे में टैंक स्टोरेज का काम करने वाली Ganesh Benzoplast कंपनी को लेकर अहम खबर सामने आई है. कंपनी में प्रोमोटर्स ने 25000 नए शेयर खरीदे हैं और ओपन मार्केट के जरिए कंपनी में प्रोमोटर्स ने ये हिस्सेदारी खरीदी है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में दी गई जानकारी के मुताबिक Ganesh Benzoplast में प्रोमोटर्स ने 0.04 फीसदी की हिस्सेदारी यानी कि 25000 शेयर खरीदे हैं. 

प्रोमोटर्स की कितनी हिस्सेदारी बढ़ी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी कि बीएसई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी में प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी पहले के मुकाबले बढ़कर 18.30 फीसदी हो गई है. इस खरीदारी से पहले कंपनी में प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 18.26 फीसदी थी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

खरीदारी से पहले कितने शेयर

बीएसई को फाइल की गई सूचना के मुताबिक, कंपनी के प्रोमोटर्स सुसराम फाइनेंशियल सर्विसेज एंड रियल्टी के पास इस कंपनी के 1,13,85,555 शेयर थे, जबकि 25000 शेयर और खरीदने के बाद प्रोमोटर्स के पास 1,14,10, 555 शेयर हो गए और कुल हिस्सेदारी बढ़कर 18.30 फीसदी हो गई है. 

आज के ट्रेडिंग सेशन में शेयर का प्रदर्शन

प्रोमोटर्स की ओर से हिस्सेदारी खरीदने के बाद आज के ट्रेडिंग सेशन (28 जून) में कंपनी के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है. मौजूदा समय में ये शेयर 115 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.