देश की इकलौती लिस्टेड कसिनो गेमिंग कंपनी के लिए बैड न्यूज, मिला 11139 करोड़ रुपए का Tax नोटिस
देश की इकलौती लिस्टेड गेमिंग कंपनी Delta Corp को डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ GST इंटेलिजेंस की तरफ से 11139 करोड़ रुपए के टैक्स शॉर्टफॉल का नोटिस जारी किया गया है.
बाजार बंद होने के बाद देश की एकमात्र लिस्टेड गेमिंग कंपनी डेल्टा कॉर्प के बुरी खबर आई है. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ GST इंटेलिजेंस से कंपनी को 11139 करोड़ रुपए का टैक्स शॉर्टफॉल नोटिस मिला है. यह नोटिस हैदराबाद डीजी इंटेलिजेंस ने जारी किया है. इस नोटिस में कंपनी को 11 हजार 139 करोड़ का शॉर्टफॉल टैक्स इंटरेस्ट और पेनाल्टी के साथ जमा करने को कहा है. यह शेयर 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 176 रुपए (Delta Corp Share Price) पर बंद हुआ.
2017-2022 के बीच का है मामला
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, डेल्टा कॉर्प को शो-काउज नोटिस जारी किया गया है. टैक्स में शॉर्टफॉल जुलाई 2017 से मार्च 2022 के बीच का है. DG नोटिस में जिस टैक्स अमाउंट का जिक्र किया गया है वह ग्रॉस बेट वैल्यु के आधार पर है जो कसिनो में खेला गया था.
ग्रॉस बेटिंग वैल्यु आधारित है टैक्स कैलकुलेशन
कंपनी ने कहा कि टैक्स शॉर्टफॉल नोटिस ग्रॉस बेटिंग वैल्यु आधारित है. यह ग्रॉस गेमिंग रेवेन्यू आधारित कैलकुलेशन नहीं है. इस संबंध में गेमिंग इंडस्ट्री की तरफ से सरकार को कई बार अपील भी की जा चुकी है. कंपनी ने कहा कि वह इस संबंध में अपने कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है.
गेमिंग कंपनियों की तरफ से टैक्स चोरी को लेकर DG GST एक्टिव
पहले खबर आई थी कि डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ GST गेमिंग कंपनियों की तरफ से टैक्स चोरी को लेकर एक्टिव है. माना जा रहा है कि गेमिंग कंपनियों ने मिलकर 31000 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की है. इससे पहले सरकार की तरफ से कहा गया था कि टैक्स में चोरी का मामला 22936 करोड़ रुपए का बनता है.