साइबर फ्रॉड के तमाम मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. जालसाज लोगों को फंसाने के लिए तरह-तरह के तरीके ढूंढते हैं. अब तक आपने OTP, QR कोड, बिजली बिल, KYC या लिंक पर क्लिक करवाकर ठगी करने के मामले सुने होंगे. लेकिन अब ये तरीके भी पुराने हो चुके हैं. जालसाजों ने अब लोगों से ठगी का नया तरीका निकाला है. इसके लिए वो जानी-मानी कूरियर कंपनी FedEx के नाम का इस्‍तेमाल कर रहे हैं. FedEx ने विज्ञापन के जरिए इसको लेकर चेतावनी दी है. साथ ही फ्रॉड की आशंका होने पर तुरंत पुलिस से शिकायत करने की सलाह दी है.

क्या है ठगी का तरीका?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- फोन पर ठग, इंटरनेशनल पार्सल आने की बात कहते हैं.

- कहते हैं कि इस पार्सल में ड्रग्स या प्रतिबंधित दवा मिली है.

- झांसे में लेने के लिए आपकी निजी जानकारी देते हैं.

- पूछताछ के लिए Skype ऐप डाइनलोड कराते हैं.

- वीडियो कॉल में जालसाज पुलिस की वर्दी में दिखाई देते हैं.

- जालसाज खुद को NCB का पुलिस अधिकारी बताता है.

- कहता है कि आपके खिलाफ नारकोटिक पुलिस ने केस दर्ज किया है.

- जालसाज घंटों तक आपसे फर्जी पूछताछ भी करते हैं.

- केस से बचने और जमानत के तौर पैसे मांगते हैं.

- बेहगुनाह होने पर पैसे वापस करने की बात कहते हैं.

- जालसाज आपको गिरफ्तार करने की धमकी देता है.

- आपके पैसे ट्रांसफर करते ही कॉल कट जाती है.

बंगलुरु में आए ऐसे मामले

बंगलुरु में महिला पत्रकार से भी ठगी का मामला सामने आ चुका है. महिला पत्रकार को जालसाजों ने 1.20 करोड़ की चपत लगाई. महिला पत्रकार से कहा गया, FedEx इंटरनेशनल कूरियर आया. इंटरनेशनल कूरियर में ड्रग्स मिलने की बात कही गई.जमानत के नाम पर महिला पत्रकार से धोखाधड़ी की गई. वहीं बंगलुरु में ही एक वकील भी फर्जी FedEx घोटाले की शिकार हो चुकी है. जालसाजों ने Skype ऐप के जरिए उससे 36 घंटे तक पूछताछ की. ब्लैकमेल किया और कैमरे पर कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया. साथ ही महिला वकील से 15 लाख भी ऐंठ लिए. वहीं ठगी करते समय Skype पर ऑफिस बिल्कुल NCB की तरह दिखाया जाता है, ताकि लोग आसानी से बातों में आ सकें और लोगों को डराने के लिए भ्रम का माहौल बनाया जाता है.

जालसाजों से कैसे बचें?

इस तरह का अनजान कॉल अगर आता है तो घबराएं नहीं, इसे इग्‍नोर करें. अगर आपको इस मामले में किसी भी तरह का शक होता है, तो देर न करें, फौरन पुलिस को इस तरह की कॉल की जानकारी दें.