भारत में Semiconductor Plant लगाने की वेदांता की योजना को झटका, Foxconn ने तोड़ी डील, Joint Venture से लिया Exit
Foxconn-Vedanta Joint Venture: भारत में सेमीकंडक्टर प्लांट बनाने के लिए बने फॉक्सकॉन और वेदांता के ज्वाइंट वेंचर से Foxconn ने खुद को अलग कर लिया है.
Foxconn-Vedanta Joint Venture: भारत में सेमीकंडक्टर बनाने के वेदांता के सपने को बड़ा झटका लगा है. Foxconn ने भारतीय समूह वेदांता (Vedanta) के साथ सेमीकंडक्टर ज्वाइंट वेंचर से बाहर निकलने का फैसला किया है. फॉक्सकॉन और वेदांता ने पिछले साल भारत में सेमीकंडक्टर बनाने के लिए एक ज्वाइंट वेंचर (Foxconn-Vedanta Joint Venture) का समझौता किया था. एक बयान में फॉक्सकॉन ने बताया कि वह वेदांता की पूर्ण स्वामित्व वाली यूनिट से फॉक्सकॉन का नाम हटाने के लिए काम कर रहा है.
1.5 लाख करोड़ का था समझौता
ग्लोबल कॉन्ट्रैक्ट इलेक्ट्रॉनिक्स मेकर Foxconn और वेदांता ने पिछले साल गुजरात में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले प्रोडक्शन प्लांट बनाने के लिए एक समझौता किया था. इस ज्वाइंट वेंचर में करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश होना था. Hon Hai Technology group (Foxconn) ने बताया कि फॉक्सकॉन का इस यूनिट से कोई संबंध नहीं है और इसके मूल नाम को बनाए रखने से कंपनी के स्टेकहोल्डर्स में भ्रम की स्थिति पैदा होगी.
सेमीकंडक्टर के लिए किया काम
फॉक्सकॉन ने सोमवार को एक बयान में कहा, "आपसी समझौते के अनुसार, अधिक विविध विकास के अवसरों को ढूंढने के लिए, फॉक्सकॉन ने तय किया है कि वह वेदांता के साथ संयुक्त उद्यम (Foxconn-Vedanta Joint Venture) पर आगे नहीं बढ़ेगा."
बयान में कहा गया है कि एक साल से अधिक समय तक Hon Hai Technology Group (Foxconn) और वेदांता ने एक ग्रेट सेमीकंडक्टर आइडिया को वास्तविकता में लाने के लिए कड़ी मेहनत की है. यह एक फलदायी अनुभव रहा है जो दोनों कंपनियों को आगे बढ़ने में मजबूती प्रदान कर सकता है.
इसमें कहा गया है, "फॉक्सकॉन भारत के सेमीकंडक्टर विकास की दिशा को लेकर आश्वस्त है. हम भारतीय सरकार की 'मेक इन इंडिया' महत्वाकांक्षाओं का दृढ़ता से समर्थन करना जारी रखेंगे और विभिन्न स्थानीय साझेदारियां स्थापित करेंगे जो हितधारकों की जरूरतों को पूरा करेंगी."
वेदांता ग्रुप का बयान
Foxconn के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए वेदांता ग्रुप ने कहा, "Vedanta ने दोहराया है कि वह अपने सेमीकंडक्टर फैब प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और हमने भारत की पहली फाउंड्री स्थापित करने के लिए अन्य भागीदारों को तैयार किया है. हम अपनी सेमीकंडक्टर टीम का विकास जारी रखेंगे, और हमारे पास एक प्रमुख इंटीग्रेटेड डिवाइस निर्माता (आईडीएम) से 40 एनएम के लिए उत्पादन-ग्रेड तकनीक का लाइसेंस है. हम शीघ्र ही उत्पादन-ग्रेड 28 एनएम के लिए भी लाइसेंस प्राप्त कर लेंगे. वेदांता ने सेमीकंडक्टर के लिए प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए अपने प्रयासों को दोगुना कर दिया है और भारत वैश्विक सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखलाओं को पुनर्स्थापित करने में महत्वपूर्ण बना हुआ है."
आईटी मिनिस्टर ने कहा-नहीं पड़ेगा कोई प्रभाव
केंद्रीय इलेक्ट्रॅनिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने सोमवार को कहा कि वेदांता के साथ संयुक्त उद्यम से फॉक्सकॉन के हटने से भारत के सेमीकंडक्टर फैब लक्ष्यों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि Foxconn और Vedanta दोनों कंपनियां भारत के सेमीकंडक्टर मिशन और मेक इन इंडिया कार्यक्रम के लिए प्रतिबद्ध हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें