सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगे ई-मार्केट की दुकानें फिर से बंपर सेल के साथ सज उठी हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपने प्लेटफार्म पर समर सेल शुरू कर दी है. समर सेल में कंपनी विभिन्न उत्पादों पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर कर रही है. फ्लिपकार्ट ने अधिकतर सामान पर 50 प्रतिशत से ज्यादा छूट ऑफर की है. यह सेल पूरा एक सप्ताह चलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबकि, कंपनी फैशनेबल कपड़ों पर 50 से 70 फीसदी तक की छूट दे रही है. सबसे ज्यादा ऑफर स्मार्ट टीवी की सेल में निकाले हैं. स्मार्ट टीवी की खरीद पर 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.  

स्मार्ट टीवी पर शानदार डिस्काउंट

80 सेंटीमीटर वाले Mi LED Smart TV (4A PRO) की कीमत 14,999 रुपये है, मगर फ्लिपकार्ट इस पर 2,000 रुपये की छूट दे रहा है. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में इस टीवी पर 7,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

108 सेंटीमीटर वाले Mi LED Smart TV (4A PRO) की बाजार में कीमत 25,999 रुपये है. कंपनी इस पर दो हजार रुपये की छूट के साथ एक्सचेंज ऑफर में 9,000 रुपये तक का मुनाफा दे रही है. 

40 इंच वाले Thomson UD9 स्मार्ट टीवी का बाजार मूल्य 27,999 रुपये है. लेकिन अगर आप इसे फ्लिपकार्ट की सेल में खरीदेंगे तो आपको इस टीवी पर 8,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा.

स्मार्टफोन पर मिल रहा है डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट ने स्मार्ट टीवी के साथ-साथ स्मार्टफोन पर भी अच्छा डिस्काउंट देने की घोषणा की है. रेडमी का नोट 7 यहां पर 9,999 में मिल रहा है. सैमसंग गैलेक्सी ए-20 पर यहां 1,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. 

इसके अलावा फ्लिपकार्ट कम्प्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन दे रहा है. यह प्रोटेक्शन आपके स्मार्टफोन के स्क्रीन डैमेज, वॉटर डैमेज और हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर को कवर करता है. Flipkart पिक-अप और ड्रॉप सुविधा भी उपलब्ध कराती है. Flipkart कुछ खास कंपनियों के स्मार्टफोन्स Honor, Realme, Xiaomi, Apple, Samsung और Asus के साथ 99 रुपये में कम्प्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान उपलब्ध करा रही है.