ई- कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अब हेल्थ केयर सेक्टर में शामिल उतरने की तैयारी में है. फ्लिपकार्ट ने सस्ता सुन्दर (sastasundar) नाम की ऑनलाइन फार्मेसी में  बड़ी हिस्सेदारी खरीद ली है. इसके साथ ही फ्लिपकार्ट की हेल्थ प्लस सर्विस की शुरुआत हो चुकी है. अब जल्द फ्लिपकार्ट से यूजर्स दवाइयां भी ऑर्डर कर सकेंगे. ये सेवाएं ग्राहकों के लिए शुरू हो चुकी हैं.

अधिग्रहण की राशि का खुलासा नहीं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्लिपकार्ट, देश की एक बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है. दवाओं की डिलीवरी से पहले वो कई तरह की सर्विस जैसे ऑनलाइन ग्रॉसरी आदि की भी शुरुआत कर चुकी थी. ग्रॉसरी बाजार में उतरने के बाद अब उसने कोलकाता की कंपनी एक ऑनलाइन फार्मेसी 'सस्तासुन्दर' में बड़ी हिस्सेदारी अपने नाम की है. इस हिस्सेदारी को खरीदने के बाद हेल्थ केयर सेक्टर में निवेश कर लिया है. हालांकि फ्लिपकार्ट ने अधिग्रहण समझौते की इस राशि के बारे में फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है.  

 

ऑनलाइन फार्मेसी कंपनियों से होगी टक्कर

1mg, Apollo247,Netmeds, Medlife और PharmEasy जैसी कंपनियों के बाद अब फ्लिपकार्ट दवाइयों के बाजार में शामिल हो गया है. जापान की कंपनी Mitsubishi और Rohto Pharmaceuticals ने भी इसमें निवेश किया है. फ्लिपकार्ट ने कहा कि उनका इरादा अपनी हेल्थ प्लस सर्विस के जरिए  भारतीय उपभोक्ताओं को सस्ती एवं किफायती दरों में हेल्थ केयर सुविधाएं उपलब्ध कराने का है. वे आने वाले समय में और बेहतर सुविधाएं जैसे की ई-डायग्नोस्टिक आदि भी उपलब्ध करायेंगे. सस्तासुन्दर डॉट कॉम  ने पहले ही तकरीबन 490 कंपनियों के साथ साझेदारी की है.

मार्केट में शामिल होने के लिए उत्साहित कंपनी

हेल्थ प्लस की लॉन्चिंग के दौरान सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के हेड रवि अय्यर ने कहा की वे सस्तासुन्दर डॉट कॉम  में निवेश के जरिए हेल्थ केयर मार्केट में शामिल होने के लिए काफी उत्साहित हैं. ऐसे में फ्लिपकार्ट का सीधा मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद कंपनी जैसे की टाटा द्वारा खरीदी 1mg एवं अपोलो 247 आदि से होगा. कंपनी ने कहा की, इस प्लेटफार्म में फ्लिपकार्ट की संयुक्त टीम की ताकत मदद करेगी. अमेजन ने भी इसी साल के अगस्त माह में बेंगलुरु में अमेजन फार्मेसी की शुरुआत की थी.