अमेजन के बाद अब ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट भी 24 अक्‍टूबर से फ्लिपकार्ट फेस्टिव धमाका डेज सेल शुरू करने जा रही है. यह सेल 27 अक्‍टूबर तक चलेगी. बिग बिलियन डेज सेल की तरह ही फेस्टिव धमाका डेज सेल में भी ग्राहकों को आकर्षक डिस्‍काउंट और ऑफर्स दिए जाएंगे. बता दें कि अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल भी 24 से 28 अक्‍टूबर तक चलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्लिपकार्ट प्‍लस मेंबर्स को मिलेगा अर्ली  एक्‍सेस

फिल्‍पकार्ट की यह सेल 24 अक्‍टूबर से शुरू होगी लेकिन फ्लिपकार्ट प्‍लस मेंबर्स के लिए यह 23 अक्‍टूबर रात 9 बजे से शुरू हो जाएगी. फ्ल्पिकार्ट प्‍लस मेंबर्स को फ्री डिलिवरी, प्रायरिटी कस्‍टमर केयर, रिवार्ड प्‍वाइंट्स और दूसरी सुविधाएं मिलती हैं. इस सेल के लिए फ्लिपकार्ट ने एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी की है. हालांकि, अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि सेल के दौरान एक्सिस बैंक के ग्रा‍हकों को इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट दिया जाएगा या कैशबैक.

फ्लिपकार्ट सेल में मिलेंगे ये ऑफर्स

फेस्टिव धमाका डेज सेल के दौरान चुनिंदा डेबिट कार्ड पर ईएमआई, प्रमुख क्रेकडट कार्ड्स और बजाज फिनसर्व कार्ड पर नो कॉस्‍ट ईएमआई की सुविधा ग्राहकों को दी जाएगी. अगर ग्राहक फोनपे ऐप से पेमेंट करेंगे तो उन्‍हें कैशबैक दिया जाएगा. इस सेल में टीवी और अपलायंसेज पर 70% तक की छूट दी जाएगी. अगर आप पिछली सेल के दौरान अपना स्‍मार्टफोन अपग्रेड करने से चूक गए है तो यह सेल आपके लिए एक अच्‍छा मौका होगा.