Flipkart Binny Bansal Resigns: फ्लिपकार्ट में बिन्नी बंसल युग खत्म हो गया है. ई कॉमर्स वेबसाइट के को फाउंडर बिन्नी बंसल ने 16 साल से ज्यादा समय के बाद ऑफिशियल तौर पर फ्लिपकार्ट के बोर्ड से बाहर हो गए हैं. गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट के दूसरे सह-संस्थापक सचिन बंसल ने 2018 में ही बोर्ड से बाहर हो गए थे.फ्लिपकार्ट छोड़ने के बाद, सचिन ने फाइनेंशियल सर्विस फर्म नावी की स्थापना की थी. बिन्नी,सचिन बंसल के साथ,2018 में फ्लिपकार्ट को वॉलमार्ट को लगभग 16 बिलियन डॉलर में बेचने के बाद बाहर निकल गए. 

Flipkart Binny Bansal Resigns: फ्लिपकार्ट छोड़ते हुए बिन्नी बंसल ने कही ये बात, मजबूत स्थिति में है कंपनी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिन्नी बंसल ने एक बयान में कहा, 'फ्लिपकार्ट एक मजबूत नेतृत्व टीम और आगे बढ़ने के स्पष्ट रास्ते के साथ एक मजबूत स्थिति में है, और इस विश्वास के साथ, मैंने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है, यह जानते हुए कि कंपनी सक्षम हाथों में है." उन्होंने कहा, "मैं टीम को शुभकामनाएं देता हूं, वे कस्टमर्स के लिए एक्सपीरियंस बदलना जारी रखेंगे और मैं बिजनेस का एक मजबूत सपोर्टर बना रहूंगा." बिन्नी ने एको,एथर एनर्जी,क्योरफूड्स,कल्टफिट,ब्राइटचैम्प्स,अनएकेडमी,युलु और अन्य जैसे लगभग 60 स्टार्टअप का समर्थन किया है.

Flipkart Binny Bansal Resigns: बिन्नी बंसल ने नए वेंचर ओप्पडूर की घोषणा, फ्लिपकार्ट में बेच दी थी शेष हिस्सेदारी   

फ्लिपकार्ट ग्रुप के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने शनिवार को एक बयान में कहा कि कंपनी एक शानदार विचार और कड़ी मेहनत का नतीजा है, जिसे भारत में खरीदारी के तरीके को बदलने के लिए प्रतिबद्ध टीमों द्वारा बनाया गया है. उन्होंने कहा, "हम बिन्नी को अपने अगले उद्यम के लिए शुभकामनाएं देते हैं और इंडियन रिटेल इकोसिस्टम पर उनके गहरे प्रभाव के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं." इस महीने की शुरुआत में, बिन्नी ने 'ओप्पडूर' नाम से एक नए उद्यम की घोषणा की थी. 

ओप्पडूर ई-कॉमर्स कंपनियों को एंड-टू-एंड सॉल्यूशन प्रदान करके वैश्विक स्तर पर परिचालन का विस्तार करने में मदद करेगा. रिपोर्टों के अनुसार, ओप्पडूर शुरुआत में अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, यूके, जर्मनी, सिंगापुर, जापान और ऑस्ट्रेलिया में ई-कॉमर्स कंपनियों पर ध्यान केंद्रित करेगा. पिछले साल,बंसल ने फ्लिपकार्ट में अपनी शेष हिस्सेदारी बेच दी और फ्लिपकार्ट में अपनी हिस्सेदारी से लगभग 1-1.5 बिलियन डॉलर प्राप्त किए.